scorecardresearch
गुरूवार, 15 मई, 2025
होमदेशगोवा में अगले 24 घंटे के दौरान भारी बारिश की चेतावनी

गोवा में अगले 24 घंटे के दौरान भारी बारिश की चेतावनी

Text Size:

पणजी/मुंबई, सात जुलाई (भाषा) भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बृहस्पतिवार को गोवा के लिए ‘रेड अलर्ट’ जारी किया और अगले 24 घंटे के दौरान बेहद भारी बारिश और इसके बाद 10 जुलाई तक भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की। वहीं पड़ोसी महाराष्ट्र के मुंबई में लोगों को उन दिनों के दौरान समंदर के तट पर जाने से प्रतिबंधित कर दिया गया है जब भारी वर्षा की चेतावनी दी गई हो।

पणजी में एक अधिकारी ने बताया कि आईएमडी की चेतावनी के बाद राज्य के शिक्षा निदेशक शैलेश एस ज़िंगडे ने कक्षा आठवीं तक के स्कूलों को दो दिन के लिए बंद करने के बृहस्पतिवार को आदेश दिए।

वहीं मुंबई में बृन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने बृहस्पतिवार को एक आदेश जारी कर लोगों को उन दिनों समुद्री तट पर जाने से प्रतिबंधित कर दिया जब आईएमडी ने भारी बारिश का ‘ऑरेंज’ या ‘रेल अलर्ट’ जारी किया हो।

बीएमसी ने कहा कि हालांकि तट भारी बारिश की चेतावनी वाले दिन भी सुबह छह से सुबह 10 बजे तक खुले रहेंगे। एक अधिकारी ने बताया कि अरब सागर में लोगों के डूबने की घटनाओं को रोकने के लिए यह कदम उठाया गया है।

भाषा नोमान वैभव

वैभव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments