scorecardresearch
शुक्रवार, 18 अप्रैल, 2025
होमदेशओडिशा में भारी बारिश, आंधी तूफान, एक व्यक्ति की मौत

ओडिशा में भारी बारिश, आंधी तूफान, एक व्यक्ति की मौत

Text Size:

भुवनेश्वर, 18 अप्रैल (भाषा) तटीय ओडिशा में शुक्रवार सुबह भारी बारिश के साथ आये आंधी तूफान में एक व्यक्ति की मौत हो गई। यह जानकारी अधिकारियों ने दी।

अधिकारियों ने बताया कि राज्य की राजधानी भुवनेश्वर में पूर्वाह्न 10 से 11.30 बजे के बीच 26.2 मिलीमीटर बारिश हुई और तेज हवाओं के कारण कई इलाकों में पेड़ उखड़ गए।

उन्होंने बताया कि भुवनेश्वर और कटक के कई निचले इलाकों में जलभराव की सूचना है। उन्होंने बताया कि कटक के बांकी इलाके में 100 से अधिक पेड़ उखड़ गए, जिससे भुवनेश्वर जाने वाली सड़क अवरुद्ध हो गई।

अधिकारियों ने बताया कि भुवनेश्वर के पोखरीपुट, ओल्ड टाउन, चिंतामणिश्वर, चंद्रशेखरपुर, गजपति नगर, बेहरा ढाबा और बालाकाटी रोड पर भी पेड़ उखड़ गए। अधिकारियों ने बताया कि ओडिशा अग्निशमन और आपातकालीन सेवाओं के पंद्रह दल सड़कों को साफ करने के लिए काम कर रहे हैं।

उन्होंने बताया कि तेज हवाओं के कारण अन्य जिलों में भी पेड़ और बिजली के खंभे उखड़ गए, जिससे बिजली आपूर्ति बाधित हुई। उन्होंने बताया कि ऊर्जा विभाग के कर्मचारी सेवाएं बहाल करने के लिए काम कर रहे हैं।

पुरी जिले के सत्यबाड़ी खंड में आकाशीय बिजली गिरने से खेत में काम कर रहे एक अधेड़ किसान की मौत हो गई।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने शनिवार सुबह 8.30 बजे तक मयूरभंज, बालासोर और भद्रक में भारी बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने के लिए तैयार रहने के वास्ते ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी किया है।

विभाग ने कहा कि आंधी-तूफान की स्थिति 20 अप्रैल तक जारी रहने की आशंका है, जिसके बाद तापमान में वृद्धि होने की संभावना है।

पूर्वानुमान के मद्देनजर विशेष राहत आयुक्त देवरंजन कुमार सिंह ने सभी जिलों को अलर्ट पर रखा है और कलेक्टरों को आंधी-तूफान, आकाशीय बिजली और बारिश के प्रभाव को कम करने के लिए उपाय करने का निर्देश दिया है।

भाषा अमित माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments