scorecardresearch
Sunday, 17 August, 2025
होमदेशतेलंगाना में 20 अगस्त तक 'भारी बारिश' होने का अनुमान

तेलंगाना में 20 अगस्त तक ‘भारी बारिश’ होने का अनुमान

Text Size:

हैदराबाद, 17 अगस्त (भाषा) भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने 20 अगस्त तक तेलंगाना के कई जिलों में भारी बारिश होने का पूर्वानुमान जताया है।

आईएमडी ने ताजा बुलेटिन में रविवार से 20 अगस्त की सुबह 8:30 बजे तक “भारी से बहुत भारी बारिश” होने का अनुमान जताया है।

आईएमडी ने 18 अगस्त की सुबह 8:30 बजे से 19 अगस्त की सुबह 8:30 बजे तक के लिए ‘रेड अलर्ट’ जारी किया है, जिसमें मुलुगु, भद्राद्री कोठागुडेम और महबूबाबाद जिलों में “बहुत भारी से बेहद भारी बारिश” होने की चेतावनी दी गई है।

‘रेड अलर्ट’ 24 घंटों में 20 सेंटीमीटर से अधिक “अत्यधिक भारी बारिश” का संकेत देता है।

आईएमडी ने कहा कि 22 अगस्त तक राज्य के सभी जिलों में बारिश हो सकती है और 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं।

पिछले कुछ दिन से तेलंगाना के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश हो रही है, जिससे सड़कों, निचले इलाकों में जलभराव हो गया है और नाले व अन्य जलाशय उफान पर हैं।

भाषा जोहेब नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments