scorecardresearch
शनिवार, 5 जुलाई, 2025
होमदेशबंगाल के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की संभावना

बंगाल के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की संभावना

Text Size:

कोलकाता, पांच जुलाई (भाषा) पश्चिम बंगाल के गांगेय क्षेत्र में कम दबाव बनने की संभावना है जिससे राज्य के कुछ हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुरुलिया, झाड़ग्राम और पश्चिम मेदिनीपुर जिलों के कुछ हिस्सों में सात से 20 सेंटीमीटर तक भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। पश्चिम वर्धमान, पूर्व मेदिनीपुर, दक्षिण 24 परगना और बांकुड़ा जिलों में भी सात से 11 सेमी तक भारी बारिश होने की संभावना है।

इसमें कहा गया है कि पश्चिम बंगाल में गंगा के तटीय क्षेत्र में कम दबाव का क्षेत्र बनने और मजबूत मानसून प्रवाह के कारण इन जिलों में भारी से बहुत भारी वर्षा होगी।

आईएमडी ने कहा कि उप-हिमालयी जिलों दार्जिलिंग, कलिम्पोंग, जलपाईगुड़ी, अलीपुरद्वार और कूचबिहार के कुछ हिस्सों में 10 जुलाई तक भारी बारिश होने की संभावना है।

उत्तर 24 परगना जिले के बशीरहाट में 102 मिलीमीटर बारिश हुई, जो शनिवार सुबह 8:30 बजे तक पूरे हुए 24 घंटों के दौरान राज्य में सबसे अधिक बारिश थी।

भाषा

शुभम माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments