scorecardresearch
Sunday, 25 January, 2026
होमदेशतमिलनाडु में कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना

तमिलनाडु में कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना

Text Size:

चेन्नई, 25 जनवरी (भाषा) भारत मौसम विज्ञान विभाग ने तमिलनाडु में कई स्थानों पर रविवार को भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की तथा राज्य की राजधानी चेन्नई एवं इसके आसपास के इलाकों में गरज एवं बिजली चमकने के साथ मध्यम बारिश होने की संभावना जताई।

चेन्नई स्थित क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र (आरएमसी) की दैनिक मौसम रिपोर्ट के अनुसार, चेंगलपट्टू, तिरुवनमलाई, सेलम, नमक्कल, कल्लकुरुची, विल्लुप्पुरम, कुड्डालोर, तंजावुर और रामनाथपुरम जिलों के साथ-साथ पुडुचेरी में भी कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है।

अगले 24 घंटों तक आसमान में मुख्यत: बादल छाए रहने की संभावना है। कुछ क्षेत्रों में गरज और बिजली चमकने के साथ हल्की बारिश हो सकती है। अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 28-29 डिग्री सेल्सियस और 22-23 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।

मौसम विभाग ने कहा कि तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है तथा उत्तर तटीय तमिलनाडु के कुछ स्थानों पर भी बारिश होने का अनुमान है।

इसने कहा कि राज्य के अलग-अलग इलाकों में 26 जनवरी तक न्यूनतम तापमान सामान्य से दो-तीन डिग्री सेल्सियस अधिक रहने की संभावना है।

पिछले 24 घंटों में कोयंबटूर में न्यूनतम तापमान 18.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि उधगमंडलम (ऊटी) में न्यूनतम तापमान 6.4 डिग्री सेल्सियस रहा।

इस अवधि में चेन्नई (नुंगमबक्कम) में 9.3 मिमी और मीनांबक्कम में 4.7 मिमी बारिश हुई। राज्य में सामान्य 10.8 मिमी के मुकाबले एक जनवरी से कुल 26 मिमी बारिश दर्ज की गई है।

तमिलनाडु तट, मन्नार की खाड़ी और कोमोरिन क्षेत्र में 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है। मछुआरों को 25 जनवरी को इन क्षेत्रों में न जाने की सलाह दी गई है।

मौसम विभाग ने बताया कि अभी बारिश जारी रहेगी और 27 जनवरी से क्षेत्र में शुष्क मौसम लौटने की संभावना है।

भाषा सिम्मी नेत्रपाल

नेत्रपाल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments