नयी दिल्ली, नौ अगस्त (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार सुबह भारी बारिश हुई, जिससे शहर के कई हिस्सों में जलभराव के कारण यातायात प्रभावित हुआ।
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने दिल्ली-एनसीआर के अधिकतर हिस्सों के लिए ‘रेड अलर्ट’ जारी किया है।
शुक्रवार देर रात करीब 11 बजे बारिश शुरू हुई और शनिवार सुबह भी जारी रही।
यहां पंचकुइयां मार्ग, मथुरा रोड, शास्त्री भवन, आर के पुरम, मोती बाग, किदवई नगर आदि स्थानों पर जलभराव के कारण यातायात धीमा हो गया।
आईएमडी ने उत्तरी, पश्चिमी, दक्षिणी, दक्षिण पूर्वी और मध्य दिल्ली जिलों के कुछ हिस्सों में आज भारी बारिश होने का ‘रेड अलर्ट’ जारी किया है।
भाषा नेत्रपाल राजकुमार
राजकुमार
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.