scorecardresearch
Tuesday, 2 September, 2025
होमदेशदिल्ली में भारी बारिश: 15 साल में सबसे अधिक बारिश वाला अगस्त महीना

दिल्ली में भारी बारिश: 15 साल में सबसे अधिक बारिश वाला अगस्त महीना

Text Size:

(तस्वीरों के साथ )

नयी दिल्ली, 29 अगस्त (भाषा) दिल्ली में शुक्रवार को भारी बारिश हुई जिससे प्रमुख मार्गों पर यातायात ठप हो गया, एक दीवार गिरने से तीन बच्चे घायल हो गए और शहर में जलभराव की समस्या को लेकर राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है।

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में पिछले 15 वर्षों में यह सबसे अधिक बारिश वाला अगस्त दर्ज किया गया है, जहां अब तक 399.8 मिमी बारिश दर्ज की गई है।

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, वर्ष 2010 के बाद से यह सबसे अधिक बारिश वाला अगस्त है, जब शहर में 455.8 मिमी बारिश हुई थी।

भारी बारिश के कारण राष्ट्रीय राजधानी में राजनीतिक घमासान छिड़ गया है। विपक्ष ने नागरिक मुद्दों को लेकर भाजपा के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार की आलोचना की और कहा कि उनकी ‘घोर उपेक्षा’ के कारण ही राजधानी जलमग्न हो रही है।

दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने पटपड़गंज में पानी से भरी सड़क पर तैरते हुए एक व्यक्ति का वीडियो साझा किया और आरोप लगाया कि भाजपा की ‘चार इंजन’ वाली सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी को जलमग्न कर दिया है।

पूर्वी दिल्ली के मंडावली में मूसलाधार बारिश के बीच, घर लौट रहे तीन स्कूली बच्चे – पंकज (8), ध्रुव (10) और आदी (8) – बाल-बाल बच गए, जब एक खाली पड़े घर की दीवार गिर गई और हालांकि उन्हें मामूली चोटें आई हैं।

दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) को जलभराव की दो और पेड़ गिरने की चार शिकायतें मिलीं। लोक निर्माण विभाग के नियंत्रण कक्ष को जलभराव की लगभग आठ शिकायतें मिलीं।

दिल्ली यातायात पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली-नोएडा-डायरेक्ट (डीएनडी) फ्लाईवे, मथुरा रोड, विकास मार्ग, आईएसबीटी, गीता कॉलोनी, सराय काले खां, प्रगति मैदान, महरौली-बदरपुर रोड, अक्षरधाम, रोहतक रोड, पीरागढ़ी रोड, दिल्ली जयपुर राजमार्ग, मधुबन चौक, एमबी रोड, एमजी रोड, धौलाकुंआ, आईटीओ और राजाराम कोहली मार्ग पर यातायात प्रभावित हुआ।

बदरपुर से आश्रम तक वाहनों की लंबी कतार लग गई, जिससे कार्यालय जाने वालों और स्कूल बसों को भारी असुविधा हुई। जाम के कारण वाहनों की गति धीमी हो जाने पर यात्रियों ने सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी व्यक्त की।

एक यात्री ने कहा,‘‘दिल्ली जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग आठ पर यातायात इतना धीमा क्यों है? यहां तक ​​कि एम्बुलेंस को भी एक इंच आगे बढ़ने में दिक्कत हो रही है।’’

एक अन्य यात्री ने बदरपुर से सरिता विहार तक के मार्गखंड पर फंस जाने का जिक्र करते हुए लिखा, ‘‘ मुझे चार किलोमीटर की दूरी तय करने में एक घंटे से अधिक समय लगा और अब 30 मिनट से कोई हलचल नहीं है।’’

आम आदमी पार्टी (आप) ने सुबह की बारिश के बाद राष्ट्रीय राजधानी में हुए जलभराव को लेकर दिल्ली सरकार पर निशाना साधा और उस पर गाद निकालने में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया।

आप की दिल्ली इकाई के प्रमुख सौरभ भारद्वाज ने पटपड़गंज का एक वीडियो ‘एक्स’ पर साझा किया और आरोप लगाया कि सरकार ने ‘झूठे दावे करना’ भी बंद कर दिया है।

दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने कहा कि दिल्लीवासी पिछली आप सरकार की तरह ही बारिश के कारण भयंकर परेशानियों का सामना कर रहे हैं, क्योंकि भाजपा ने भी भ्रष्ट केजरीवाल सरकार द्वारा शहर में छोड़ी गई गंदगी को दूर किए बिना केवल बड़े-बड़े वादे किए।

भाजपा की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि कई वर्षों के बाद, राजधानी में इतना लंबा मानसून आया है। उन्होंने कहा कि 20 जून के आसपास असामान्य रूप से जल्दी शुरू हुआ मानसून अगस्त के अंत तक जारी रहा, फिर भी जनजीवन एक दिन के लिए भी नहीं रुका।

सचदेवा ने कहा कि दिल्लीवासियों को कुछ जलभराव का सामना करना पड़ा, लेकिन मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की सतर्कता के कारण जल बोर्ड, लोक निर्माण विभाग, डीडीए और एनडीएमसी सहित सभी संबंधित एजेंसियों ने त्वरित जल निकासी के लिए पंप लगाकर और कर्मचारियों को तैनात करके तुरंत कार्रवाई की।

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने अपने नवीनतम पूर्वानुमान में कहा कि आने वाले घंटों में दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम स्तर की बारिश के साथ बिजली चमकने और 30-40 किमी प्रति घंटे की गति वाली आंधी आने की संभावना है।

भाषा

संतोष माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments