जयपुर, 10 जुलाई (भाषा) राजस्थान में मानसून की सक्रियता के कारण बीते चौबीस घंटे में कई जगहों भारी से अति भारी बारिश हुई। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
आईएमडी के जयपुर केंद्र के अनुसार बृहस्पतिवार सुबह तक पिछले 24 घंटे की अवधि में राजस्थान के कुछ स्थानों पर मध्यम से भारी व कहीं-कहीं अतिभारी बारिश हुई।
इसने कहा कि सर्वाधिक 163.0 मिलीमीटर बारिश नसीराबाद में हुई। इसी तरह कोटपूतली में 150 मिलीमीटर और बहरोड़ में 110 मिलीमीटर बारिश हुई।
इसके अनुसार पूर्वी राजस्थान में 10 जुलाई से जबकि पश्चिमी राजस्थान में 12 जुलाई से भारी बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की प्रबल संभावना है।
आईएमडी के अनुसार 11 जुलाई को कोटा, भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश होने व 12-13 जुलाई को कोटा, भरतपुर, जयपुर, अजमेर व उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी व अतिभारी बारिश हो सकती है।
भाषा पृथ्वी खारी
खारी
खारी
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.