तिरुवनंतपुरम, 29 मार्च (भाषा) केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने राज्य में प्रतिदिन बढ़ रहे तापमान के फलस्वरूप संभावित लू के मद्देनजर विभिन्न विभागों को समन्वित कार्रवाई करने का निर्देश दिये हैं।
शनिवार को यहां जारी एक सरकारी विज्ञप्ति में कहा गया कि विजयन गर्मी की मौजूदा स्थिति, मानसून पूर्व सफाई, स्वास्थ्य सतर्कता और महामारी की रोकथाम के उपायों से संबंधित मामलों पर चर्चा के लिए बुलाई गई बैठक को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि भले ही बार-बार बारिश होने से शाम के समय तापमान में गिरावट आ जाती हो लेकिन विभागों की ओर से सतर्कता में कमी नहीं होनी चाहिए।
उनका कहना था कि एहतियाती उपाय के रूप में स्थानीय प्रशासन के स्तर पर लू के संबंध में निर्देश और चेतावनी संदेश जारी किये जाने चाहिए।
विजयन ने कहा कि स्थानीय प्रशासन को विभिन्न संगठनों और संस्थाओं के सहयोग से सार्वजनिक स्थानों पर स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि ऑटो और टैक्सी चालकों, ऑनलाइन खाद्य वितरण कर्मचारियों और होटलों एवं रेस्तरां के सामने सुरक्षा कर्मचारियों को आराम की जगह की व्यवस्था करनी चाहिए और उन्हें स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराया जाना चाहिए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि नियोक्ताओं को धूप में काम करने वाले श्रमिकों की पालियों में संशोधन करना चाहिए और उन्हें आवश्यक आराम एवं उनके लिए पीने के पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करनी चाहिए।
विजयन का कहना था कि पर्यटकों के बीच लू की चेतावनी देने के लिए भी कदम उठाए जाने चाहिए।
भाषा राजकुमार माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.