भोपाल, 18 मार्च (भाषा) मध्यप्रदेश के पांच जिलों में चल रहा लू का प्रकोप शनिवार को भी जारी रहेगा। भारत के मौसम विभाग (आईएमडी) के अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
आईएमडी कार्यालय के वरिष्ठ मौसम विज्ञानी पी के साहा ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि नर्मदापुरम, खरगोन, उज्जैन, रतलाम, और धार जिले में अधिकतम तापामान 43 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
नागपुर स्थित क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार पश्चिम मध्य प्रदेश में शनिवार को लू चलने की संभावना है। साहा ने कहा कि राज्य में सबसे कम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस मंडला और छतरपुर जिले के खजुराहो में दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि भोपाल, इंदौर, जबलपुर और ग्वालियर का अधिकतम तापमान क्रमश: ,38.3, 38.7,36.6, और 36.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया ।
उन्होंने कहा कि भोपाल, इंदौर, जबलपुर, और ग्वालियर का न्यूनतम (रात का) तापमान क्रमश: 18.4, 20.1,20.6 और 2.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
संयोग से होली शुक्रवार को पूरे राज्य में मनाई गई जो बसंत मौसम की शुरुआत और सर्दियों के जाने का प्रतीक है।
साहा के अनुसार राजस्थान से मध्यप्रदेश की ओर चलने वाली शुष्क पछुआ हवाओं का प्रकोप शनिवार को थोड़ा कम होने की उम्मीद हैं जिससे राज्य के पश्चिमी हिस्सों में तापमान में लगभग एक डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आ सकती है।
आईएमडी के जीडी मिश्रा ने कहा कि मध्य प्रदेश में अधिक गर्मी पड़ने की संभावना है और इस मौसम में सामान्य से अधिक तापमान रहने की उम्मीद है।
भाषा दिमो धीरज
धीरज
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.