पटना, 22 अप्रैल (भाषा) भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने उच्च तापमान की चेतावनी दी है और 25 अप्रैल तक बिहार के अधिकांश हिस्सों में भीषण गर्मी का अलर्ट जारी किया है।
आने वाले तीन से चार दिनों में कई जिलों में लू चलने की आशंका है और तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। तापमान में लगातार वृद्धि के कारण आईएमडी ने कई जिलों के लिए ‘येलो’ चेतावनी जारी की है।
मंगलवार को राज्य में सबसे अधिक तापमान गया में 42.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। गया के अलावा मंगलवार को 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक तापमान दर्ज करने वाले स्थानों में डेहरी और बक्सर (प्रत्येक 42.6 डिग्री सेल्सियस), औरंगाबाद (41.9 डिग्री सेल्सियस), गोपालगंज (41.2 डिग्री सेल्सियस), शिवहर और रोहतास (41 डिग्री सेल्सियस प्रत्येक) शामिल हैं।
आईएमडी द्वारा मंगलवार को जारी एक बयान में कहा गया, ‘‘ऊपरी हवा में चक्रवाती परिसंचरण उत्तर-पश्चिम बिहार और उसके आसपास के क्षेत्रों में समुद्र तल से 0.9 किलोमीटर ऊपर बना हुआ है।’’
आईएमडी द्वारा जारी बयान में कहा गया, ‘‘लोगों को दोपहर के व्यस्त घंटे के दौरान बाहरी गतिविधियों से बचने की सलाह दी जाती है। लोगों को पानी का सेवन अधिक करने और हल्के कपड़े पहनने की सलाह दी जाती है।’’
भाषा अमित खारी
खारी
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.