लखनऊ, 30 अप्रैल (भाषा) इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ पीठ हाल ही में हुए पहलगाम आतंकवादी हमले के मद्देनजर कांग्रेस नेता रॉबर्ट वाद्रा द्वारा दिये गये बयान के खिलाफ दायर याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई करेगी।
यह याचिका बुधवार को न्यायमूर्ति राजन रॉय और न्यायमूर्ति ओम प्रकाश शुक्ला की पीठ के समक्ष सूचीबद्ध थी लेकिन इस पर सुनवाई नहीं हो सकी।
यह याचिका हिंदू फ्रंट फॉर जस्टिस और अन्य संगठनों की ओर से दायर की गई है।
याचिका में मांग की गई है कि केंद्र सरकार को इस मामले में विशेष जांच समूह (एसआईटी) गठित करने और वाद्रा के खिलाफ जांच करने का निर्देश दिया जाए। यह भी मांग की गई है कि वाद्रा के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता के विभिन्न प्रावधानों के तहत कार्रवाई करने का आदेश दिया जाए।
वाद्रा ने यह कहकर विवाद खड़ा कर दिया था कि पहलगाम में गैर-मुस्लिमों पर हमला किया गया क्योंकि आतंकवादियों को लगता है कि देश में मुसलमानों के साथ ‘दुर्व्यवहार’ हो रहा है।
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले में 26 लोगों की मौत हो गयी थी।
भाषा
सं, सलीम, रवि कांत रवि कांत
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.