scorecardresearch
Friday, 4 October, 2024
होमदेशझारखंड उच्च न्यायालय में लालू प्रसाद की याचिका पर सुनवाई एक हफ्ते के लिए टली

झारखंड उच्च न्यायालय में लालू प्रसाद की याचिका पर सुनवाई एक हफ्ते के लिए टली

Text Size:

रांची, चार मार्च (भाषा) झारखंड उच्च न्यायालय में राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद की याचिका पर सुनवाई एक हफ्ते के लिए टाल दी गई है। याचिका के जरिये उन्होंने चारा घोटाला के एक मामले में विशेष सीबीआई अदालत द्वारा उन्हें दोषी करार दिये जाने और सजा सुनाये जाने को चुनौती दी है।

उच्च न्यायालय ने राजद प्रमुख के वकील देवर्षि मंडल को याचिका में त्रुटियों को दूर करने का निर्देश दिया और कहा कि अदालत 11 मार्च को याचिका पर सुनवाई करेगी।

चूंकि, अदालत की कार्यवाही ऑनलाइन हुई, इसलिए याचिका में त्रुटियों के बारे में अब तक पता नहीं चल पाया है।

प्रसाद ने मामले में अपनी सजा स्थगित करने का भी अदालत से अनुरोध किया है और उन्होंने कहा है कि उनकी स्वास्थ्य की निगरानी के लिए बेहतर मेडिकल सुविधाओं की जरूरत है।

उल्लेखनीय है कि प्रसाद को रांची में एक सीबीआई अदालत ने डोरंडा कोषागार से 139.35 करोड़ रुपये निकालने से जुड़े चारा घोटाला के एक मामले में दोषी करार दिया था। अदालत ने उन्हें 21 फरवरी को पांच साल की कैद की सजा सुनाई गई थी और 60 लाख रुपये का जुर्माना अदा करने का आदेश दिया था।

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री प्रसाद ने विशेष सीबीआई अदालत के इस फैसले के खिलाफ 24 फरवरी को झारखंड उच्च न्यायालय का रुख किया था।

राजद प्रमुख जमानत पर जेल से बाहर थे और उन्होंने सीबीआई अदालत के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया था तथा वह 15 फरवरी से हिरासत में हैं।

उन्हें उनके स्वास्थ्य की निगरानी के लिए यहां राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेंडिकल साइंसेज (रिम्स) में भेज दिया गया।

भाषा सुभाष नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments