सुलतानपुर (उप्र), 17 मई (भाषा) सुलतानपुर की स्थानीय सांसद-विधायक अदालत में आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ चुनाव आचार संहिता उल्लंघन के दो मामलों की सुनवाई शनिवार को वकीलों की हड़ताल के बाद स्थगित कर दी गई। अब इन मामलों की सुनवाई पांच जुलाई को होगी।
एक अधिवक्ता ने बताया कि ये मामले 2014 के लोकसभा चुनावों से जुड़े हैं, जब तत्कालीन आप के अमेठी लोकसभा क्षेत्र से उम्मीदवार कुमार विश्वास के चुनाव प्रचार के दौरान गौरीगंज और मुसाफिरखाना पुलिस थानों में केजरीवाल और अन्य आरोपियों के खिलाफ आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई थीं।
अरविंद केजरीवाल के वकील मदन सिंह ने कहा कि केजरीवाल ने उच्चतम न्यायालय में एक याचिका दायर की थी, जिसके परिणामस्वरूप शीर्ष अदालत ने उन्हें अगले आदेश तक व्यक्तिगत रूप से पेश होने से छूट दी थी।
सिंह ने कहा, ‘‘अभियोजन पक्ष की ओर से मामलों को आगे बढ़ाने में स्पष्ट रूप से रुचि न लेने के कारण कार्यवाही में देरी हुई है।’’
सिंह ने कहा, ‘‘दोनों मामलों की शनिवार को होने वाली सुनवाई वकीलों की हड़ताल के कारण स्थगित कर दी गई, जिसके कारण पांच जुलाई की नयी तारीख तय की गई।’’
भाषा सं आनन्द सुरभि
सुरभि
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.