scorecardresearch
Friday, 29 March, 2024
होमदेशलखीमपुर खीरी घटना में केंद्रीय गृहमंत्री के बेटे की जमानत याचिका पर सुनवाई 15 नवंबर तक टली

लखीमपुर खीरी घटना में केंद्रीय गृहमंत्री के बेटे की जमानत याचिका पर सुनवाई 15 नवंबर तक टली

लखीमपुर खीरी में विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों पर केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा ने कथित गाड़ी चढ़ा दी थी. इस घटना में 8 लागों की मौत हो गई थी.

Text Size:

लखीमपुर खीरी: लखीमपुर खीरी जिले में प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा के मामले में हत्या के आरोपी और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा की ज़मानत याचिका पर सुनवाई 15 नवंबर तक के लिए टाल दी गई है.

जिला शासकीय अधिवक्ता अरविंद त्रिपाठी ने बुधवार को बताया कि जिला एवं सत्र न्यायाधीश मुकेश मिश्रा की अदालत ने आशीष समेत दो अन्य आरोपियों लवकुश राणा और आशीष पांडे की ज़मानत याचिकाओं पर सुनवाई आगामी 15 नवंबर तक के लिए टाल दी है.

यह तीनों लखीमपुर खीरी के तिकोनिया इलाके में तीन अक्टूबर को किसानों के प्रदर्शन के दौरान हुई घटना में चार किसानों की मौत के मामले में गिरफ्तार किए गए हैं. इनके अलावा 10 अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जा चुका है. इस घटना में कुल आठ लोगों की मौत हुई थी.


यह भी पढ़ें: लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में कोर्ट ने UP सरकार को गवाहों को संरक्षण देने का दिया निर्देश


अरविंद ने बताया कि आशीष मिश्रा, लवकुश राणा और आशीष पांडे की जमानत याचिकाओं पर बुधवार को अदालत में सुनवाई हुई. इस दौरान बचाव पक्ष के वकीलों ने अभियोजन पक्ष से इस मामले में मारे गए श्यामसुंदर निषाद के पुलिस हिरासत में होने से जुड़ी एक तस्वीर पर सफाई मांगने संबंधी अर्जी दायर की.

उन्होंने बताया कि अभियोजन पक्ष ने उस तस्वीर की प्रामाणिकता पर आपत्ति जाहिर की है. अदालत ने इस मामले में अभियोजन पक्ष से स्थिति रिपोर्ट तलब की है. अभियोजन पक्ष ने अभी कुछ फॉरेंसिक रिपोर्ट नहीं मिलने का हवाला देते हुए अदालत से 15 दिन का समय मांगा था.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

अरविंद ने बताया कि जिला बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने अदालत को अपने सदस्य सुखसागर लाल के निधन की वजह से छुट्टी पर रहने की सूचना दी जिसके बाद जिला एवं सत्र न्यायाधीश मुकेश मिश्रा ने मामले की सुनवाई 15 नवंबर तक के लिए टाल दी.

बता दें कि तीन अक्टूबर को लखीमपुर खीरी जिले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के पैतृक गांव में एक कार्यक्रम में शिरकत करने जा रहे उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के दौरे का किसान विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. इसी दौरान अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा ने किसानों पर कथित गाड़ी चढ़ा दी थी. इस घटना में आठ लोगों की मौत हो गई थी. इस मामले में गृह राज्य मंत्री के बेटे आशीष समेत 15-20 अन्य लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है. आशीष को पिछली नौ अक्टूबर को गिरफ्तार किया गया था. इस मामले में अब तक 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है.


यह भी पढ़ें: लखीमपुर खीरी हिंसा में BJP कार्यकर्ता समेत 4 गिरफ्तार, आशीष मिश्रा को न्यायिक हिरासत में भेजा


 

share & View comments