scorecardresearch
Tuesday, 13 January, 2026
होमदेशजैकलीन फर्नांडीज के खिलाफ दर्ज धनशोधन मामले में सुनवाई स्थगित

जैकलीन फर्नांडीज के खिलाफ दर्ज धनशोधन मामले में सुनवाई स्थगित

Text Size:

दिल्ली, 24 नवंबर (भाषा) दिल्ली की एक अदालत ने अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज, कथित ठग सुकेश चंद्रशेखर और अन्य के खिलाफ दर्ज 200 करोड़ रुपये के धनशोधन मामले की सुनवाई बृहस्पतिवार को 12 दिसंबर तक के लिए स्थगित कर दी।

अभियोजन पक्ष ने दलीलें तैयार करने के लिए समय मांगा, जिसके बाद विशेष न्यायाधीश शैलेंद्र मलिक ने मामले की सुनवाई स्थगित कर दी।

मामले में 15 नवंबर को जमानत पाने वालीं अभिनेत्री फर्नांडीज भी संक्षिप्त सुनवाई के दौरान अदालत में पेश हुई।

अदालत ने 31 अगस्त को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा दायर एक पूरक आरोप पत्र का संज्ञान लेते हुए फर्नांडीज को पेश होने के लिए कहा था।

भाषा जोहेब माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments