scorecardresearch
Wednesday, 24 April, 2024
होमदेशस्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा - राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों को कोविड-19 टीके की 104.5 करोड़ से अधिक डोज दी गईं

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा – राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों को कोविड-19 टीके की 104.5 करोड़ से अधिक डोज दी गईं

मंत्रालय ने बताया कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास टीकों की फिलहाल 11.65 करोड़ से अधिक खुराक हैं, जिन्हें अभी इस्तेमाल नहीं किया गया है.

Text Size:

नई दिल्ली : राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को कोविड-19 टीके की अब तक 104.5 करोड़ से अधिक खुराक उपलब्ध कराई जा चुकी हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.

मंत्रालय ने बताया कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास टीकों की फिलहाल 11.65 करोड़ से अधिक खुराक हैं, जिन्हें अभी इस्तेमाल नहीं किया गया है.

उसने कहा कि अधिक टीकों की उपलब्धता, राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लिए टीकों की उपलब्धता की अग्रिम जानकारी और टीकों की आपूर्ति श्रृंखला को सुव्यवस्थित करके टीकाकरण अभियान को तेज किया गया है.

मंत्रालय ने बताया कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को भारत सरकार (नि:शुल्क माध्यम) के जरिए और प्रत्यक्ष राज्य खरीदारी श्रेणी के तहत अब तक कोविड-19 रोधी टीके की कुल 1,04,58,46,415 खुराक उपलब्ध कराई जा चुकी हैं.

उसने कहा कि राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत केंद्र राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को कोविड रोधी टीके मुफ्त उपलब्ध कराकर उनकी सहायता कर रहा है.

share & View comments