नयी दिल्ली, नौ मई (भाषा) भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी में केंद्र संचालित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), सफदरजंग और राम मनोहर लोहिया अस्पतालों समेत केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों की छुट्टियां अनिश्चित काल के लिए रद्द कर दी हैं। अस्पताल ने अपने यहां आपातकालीन प्रोटोकॉल भी सक्रिय कर दिया है।
यह आदेश ऐसे समय में दिया गया है जब शुक्रवार को स्वास्थ्य मंत्री जे. पी. नड्डा द्वारा देश के अस्पतालों की तैयारियों की समीक्षा की गई और अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया कि सभी चिकित्सा आपातकालीन प्रतिक्रिया प्रणालियां पूरी तरह सुसज्जित एवं कार्यात्मक हों।
मंत्रालय के आदेश में कहा गया है, ‘‘स्थिति को देखते हुए, अगले आदेश तक किसी भी अधिकारी को चिकित्सा आधार को छोड़कर अन्य किसी भी प्रकार की छुट्टी नहीं दी जाएगी। इसके अलावा अगर पहले से स्वीकृत कोई छुट्टी ली गई हो तो उन्हें रद्द कर दिया गया है। जो अधिकारी छुट्टी पर हैं, उन्हें तुरंत अपने कर्तव्यों को संभालने का निर्देश दिया गया है। नियंत्रण अधिकारी अपने अधिकारियों, कर्मचारियों को तदनुसार निर्देश दे सकते हैं।’’
इसके बाद एम्स ट्रॉमा सेंटर, राम मनोहर लोहिया और सफदरजंग अस्पताल प्रशासन ने भी इसी तरह के आदेश दिए।
भाषा यासिर माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.