scorecardresearch
Tuesday, 21 January, 2025
होमदेशस्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया COVID-19 स्थिति की समीक्षा के लिए पहुंचे केरल, सबसे अधिक मामले आ रहे हैं सामने

स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया COVID-19 स्थिति की समीक्षा के लिए पहुंचे केरल, सबसे अधिक मामले आ रहे हैं सामने

केरल में रविवार को कोविड-19 के 18,582 नये मामले सामने आए जो देश में दर्ज किए गए 32,937 मामलों के आधे से ज्यादा हैं.

Text Size:

तिरुवनंतपुरम: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया नीत केंद्रीय टीम ने केरल में कोविड-19 स्थिति की समीक्षा करने के लिए सोमवार को दौरा किया. देश में रोजाना सामने आ रहे संक्रमण के मामलों में आधे से ज्यादा मामले केरल से ही आ रहे हैं.

केरल में रविवार को कोविड-19 के 18,582 नये मामले सामने आए जो देश में दर्ज किए गए 32,937 मामलों के आधे से ज्यादा हैं.

दक्षिणी राज्य में रविवार को संक्रमण दर 15.11 दर्ज की गई थी.

तिरुवनंतपुरम हवाई अड्डा के एक अधिकारी ने पुष्टि की कि केंद्रीय मंत्री यहां पहुंच चुके हैं और हवाई अड्डा से निकल गए हैं.

यात्रा कार्यक्रम के मुताबिक, मांडविया के केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन और राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज तथा राज्य में कोविड प्रबंधन से जुड़े अन्य अधिकारियों से दोपहर में मुलाकात कर सकते हैं.

इसके बाद, वह तिरुवनंतपुरम में हिंदुस्तान लैटेक्स लिमिटेड (एचएलएल) के कार्यालय के साथ ही राज्य की राजधानी में सरकारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल का दौरा करेंगे और उसके बाद शाम में दिल्ली लौटेंगे.

मांडविया के साथ राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (एनसीडीसी) के निदेशक और स्वास्थ्य मंत्रालय के अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे.

share & View comments