scorecardresearch
Monday, 15 December, 2025
होमदेशवकीलों के लिए जल्द शुरू किया जाएगा स्वास्थ्य देखभाल कार्यक्रम : बोम्मई

वकीलों के लिए जल्द शुरू किया जाएगा स्वास्थ्य देखभाल कार्यक्रम : बोम्मई

Text Size:

शिग्गांव (कर्नाटक), 21 अगस्त (भाषा) कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने रविवार को कहा कि वकीलों के लिए जल्द ही स्वास्थ्य देखभाल कार्यक्रम शुरू किया जाएगा।

बोम्मई ने यहां अपने निर्वाचन क्षेत्र में एक बार एसोसिएशन की आधारशीला रखने के बाद कहा कि 800 करोड़ रुपये की लागत से बुनियादी अवसंरचना मुहैया कराने की मंजूरी दी जा चुकी है।

उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे जनसंख्या बढ़ती है, अदालती सुविधाओं में सुधार की जरूरत होती है और राज्य सरकार इसे सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने शिग्गांव, सावनूर और हावेरी में बार एसोसिएशन बनाने की अनुमति दी है, और यह इमारतों में बुनियादी सुविधाएं एवं फर्नीचर उपलब्ध कराएगी। उन्होंने कहा कि इससे किसानों को त्वरित न्याय सुनिश्चित हो सकेगा।

भाषा नोमान सुरेश

सुरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments