नयी दिल्ली, 16 अप्रैल (भाषा) भाषा की अलग अलग फाइलों से शनिवार को दोपहर दो बजे तक जारी अहम खबरें इस प्रकार हैं:
प्रादे22 गुजरात मोदी
भारत इस मोड़ पर स्थिर नहीं बना रह सकता, उसे आत्मनिर्भर बनना होगा : प्रधानमंत्री मोदी
अहमदाबाद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि भारत इस मोड़ पर स्थिर नहीं बना रह सकता और उसे आत्मनिर्भर बनना होगा।
प्रादे26 पंजाब लीड मुफ्त बिजली
पंजाब में एक जुलाई से 300 यूनिट बिजली मुफ्त
चंडीगढ़, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने राज्य के हर घर में एक जुलाई से प्रतिमाह 300 यूनिट बिजली मुफ्त देने की शनिवार को घोषणा की।
दि6 वायरस लीड मामले
भारत में कोविड-19 के 975 नए मामले आए, चार संक्रमितों की मौत
नयी दिल्ली, भारत में एक दिन में कोविड-19 के 975 नए मामले आने से देश में अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 4,30,40,947 पर पहुंच गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है।
प्रादे19 बिहार उपचुनाव लीड रूझान
बिहार उपचुनाव : बोचहां में राजद प्रत्याशी 21,049 मतों से आगे
मुजफ्फरपुर (बिहार), बिहार में बोचहां विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव की मतगणना में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रत्याशी अमर कुमार पासवान अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा की बेबी कुमारी से 21,049 मतों से आगे चल रहे हैं। निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
प्रादे18 बंगाल उपचुनाव लीड रुझान
पश्चिम बंगाल उपचुनाव : आसनसोल, बालीगंज में तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवारों ने अच्छी-खासी बढ़त बनाई
कोलकाता, पश्चिम बंगाल की आसनसोल लोकसभा और बालीगंज विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनावों की छह दौर की मतगणना में तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवारों ने अपने प्रतिद्वंदी प्रत्याशियों पर अच्छी-खासी बढ़त बना ली है। निर्वाचन अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।
प्रादे27 छत्तीसगढ़ खैरागढ़ लीड रूझान
छत्तीसगढ़ : खैरागढ़ उपचुनाव में कांग्रेस 15 हजार से अधिक मतों से आगे
राजनांदगांव, छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के खैरागढ़ विधानसभा सीट में सत्ताधारी दल कांग्रेस की उम्मीदवार अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार से 15 हजार से अधिक मतों से आगे हैं। निर्वाचन कार्य से जुड़े अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।
वि17 पाकिस्तान डिप्टी स्पीकर इस्तीफा
पाक नेशनल असेंबली के उपाध्यक्ष ने अपने खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान से पहले ही दिया इस्तीफा
इस्लामाबाद, पाकिस्तानी संसद के निचले सदन नेशनल असेंबली के उपाध्यक्ष कासिम खान सूरी ने शनिवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने यह कदम पूर्ववर्ती इमरान खान नीत सरकार का समर्थन करने की वजह से उनके खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान होने से महज एक घंटे पहले उठाया।
वि9 चीन अंतरिक्ष यात्री लीड वापसी
अंतरिक्ष में रिकॉर्ड छह महीने बिताने के बाद चीन के अंतरिक्ष यात्री पृथ्वी पर लौटे
बीजिंग, चीन के तीन अंतरिक्ष यात्री देश के नए अंतरिक्ष स्टेशन पर रिकॉर्ड छह महीने बिताने के बाद शनिवार को सुरक्षित पृथ्वी पर लौट आए।
खेल3 खेल फुटबॉल स्पेन
सोसिडाड ने स्पेनिश लीग में बेटिस से ड्रा खेला
मैड्रिड, रियाल सोसिडाड और रियाल बेटिस के बीच स्पेनिश लीग मुकाबला गोलरहित ड्रा पर छूटा। लेकिन मैच के दौरान दोनों टीमों के प्रशंसक आपस में भिड़ गये जिससे बेटिस के समर्थक घायल हो गये।
खेल1 खेल टेनिस बीजेके कप
बीजेके कप : राडूकानू ने ब्रिटेन को बराबरी पर किया, स्वियातेक ने पोलैंड को आगे किया
लंदन, अमेरिकी ओपन चैम्पियन एम्मा राडूकानू ने बिली जीन किंग कप (बीजेके कप) पदार्पण में जीत दर्ज करते हुए प्राग में ब्रिटेन को चेक गणराज्य की बराबरी पर ला दिया।
भाषा धीरज सुभाष
सुभाष
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.