नयी दिल्ली, 15 फरवरी (भाषा) मंगलवार को अपराह्न दो बजे तक पीटीआई-भाषा की विभिन्न फाइलों से जारी देश और दुनिया के मुख्य समाचार इस प्रकार हैं:
दि15 कांग्रेस लीड अश्विनी कुमार
अश्विनी कुमार ने कांग्रेस से इस्तीफा दिया
नयी दिल्ली, पूर्व कानून मंत्री अश्विनी कुमार ने पंजाब विधानसभा चुनाव से कुछ दिनों पहले मंगलवार को कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया। कुमार ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को आज सुबह इस्तीफा भेजा और कहा कि वह पार्टी से बाहर रहकर देश के लिए बेहतर तरीके से कार्य कर सकते हैं।
प्रादे25 झारखंड चारा घोटाला लीड फैसला
चारा घोटाला: सीबीआई अदालत ने डोरंडा कोषागार मामले में लालू प्रसाद को दोषी ठहराया
रांची, केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की विशेष अदालत ने मंगलवार को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद को 139.5 करोड़ रुपये के डोरंडा कोषागार गबन मामले में दोषी ठहराया।
प्रादे34 मणिपुर राजनाथ उग्रवाद शांति
राजनाथ सिंह ने उग्रवादी तत्वों से हिंसा त्यागने और केंद्र के साथ बातचीत करने का आह्वान किया
इंफाल, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मणिपुर में उग्रवादी तत्वों से हिंसा त्यागने और केंद्र सरकार के साथ बातचीत करने के लिए आने का आह्वान किया है। इंफाल वेस्ट जिले के लंगथाबल में आयोजित एक कार्यक्रम में सिंह ने कहा कि अगर उग्रवादी तत्व मुख्यधारा में लौटने के इच्छुक हैं तो केंद्र सरकार उनसे बातचीत करने के लिए तैयार है।
दि13 न्यायालय फ्यूचर अमेजन
उच्चतम न्यायालय ने एफआरएल को दिल्ली उच्च न्यायालय जाने की अनुमति दी
नयी दिल्ली, उच्चतम न्यायालय ने फ्यूचर रिटेल लिमिटेड (एफआरएल) को रिलायंस रिटेल के साथ हुए 24,731 करोड़ रुपए के विलय सौदे के संबंध में राष्ट्रीय कंपनी न्याय न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) की अनुमति की प्रक्रिया की दिशा में आगे बढ़ने की इजाजत लेने के लिए दिल्ली उच्च न्यायालय के पास जाने की मंगलवार को छूट दे दी।
दि7 वायरस स्थानीय महामारी
चार सप्ताह तक मामले कम रहने के बाद ही कोविड को ‘एंडेमिक’ घोषित कर सकते है: विषाणु विज्ञानी
नयी दिल्ली, जाने माने विषाणु वैज्ञानिक टी जैकब जॉन ने कहा है कि भारत में कोविड-19 के दैनिक मामलों की संख्या के चार सप्ताह तक कम और स्थिर बने रहने पर ही ऐसा माना जा सकता है कि कोरोना वायरस संक्रमण ‘एंडेमिक’ (स्थानीय स्तर पर फैलने वाली बीमारी) के चरण में प्रवेश कर रहा है।
वि6 अमेरिका यूक्रेन
यदि रूस ने आक्रमण किया, तो उसे गंभीर परिणाम भुगतने होंगे: अमेरिका ने दी चेतावनी
वाशिंगटन, अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के प्रशासन ने रूस को यूक्रेन पर आक्रमण करने की स्थिति में ‘‘गंभीर परिणाम’’ भुगतने की चेतावनी दी है और इस मुद्दे के कूटनीतिक समाधान पर जोर दिया है।
वि4 कनाडा प्रदर्शन ट्रूडो
कनाडा में प्रदर्शनों से निपटने के लिए ट्रुडो ने आपातकालीन शक्तियों का किया इस्तेमाल
ओटावा, कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा कि उन्होंने कोविड-19 प्रतिबंधों के विरोध में ओटावा को पंगु बनाने वाले और सीमा पार यातायात को बाधित करने वाले ट्रक ड्राइवरों और अन्य लोगों के प्रदर्शन से निपटने के लिए आपातकालीन शक्तियों का इस्तेमाल किया है।
प्रादे21 महाराष्ट्र ईडी छापेमारी राउत
यदि ईडी की छापेमारी राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी है, तो सहयोग करना आवश्यक: राउत
मुंबई, शिवसेना के नेता एवं सांसद संजय राउत ने सोमवार को कहा कि मुंबई में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापेमारी यदि राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी है, तो महाराष्ट्र सरकार के लिए यह जरूरी है कि वह जांच एजेंसी का सहयोग करे।
खेल3 खेल महिला लीड भारत
दूसरे महिला वनडे में न्यूजीलैंड ने भारत को तीन विकेट से हराया
क्वीन्सटाउन, भारत को अनुभवी तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी की कमी खली जिनकी गैरमौजूदगी में मंगलवार को यहां टीम दूसरे महिला एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ 270 रन के स्कोर का बचाव करने में विफल रही और उसे तीन विकेट से शिकस्त का सामना करना पड़ा।
भाषा यश मनीषा
मनीषा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.