scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशअपराह्न दो बजे के मुख्य समाचार

अपराह्न दो बजे के मुख्य समाचार

Text Size:

नयी दिल्ली, 10 फरवरी (भाषा) बृहस्पतिवार को अपराह्न दो बजे तक पीटीआई-भाषा की विभिन्न फाइलों से जारी देश और दुनिया के मुख्य समाचार इस प्रकार हैं:

चुनाव7 चुनाव उप्र मोदी

उत्तर प्रदेश में विकास की रफ्तार बनाए रखने के लिए भाजपा सरकार बहुत जरूरी : मोदी

सहारनपुर (उत्तर प्रदेश), प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को परिवारवाद के मुद्दे पर विपक्षी दलों को घेरा और जोर देकर कहा कि उत्तर प्रदेश के विकास की गति बनाए रखने के लिए राज्य में भाजपा की सरकार बहुत जरूरी है।

दि13 न्यायालय लीड हिजाब

हिजाब विवाद: शीर्ष अदालत हिजाब प्रकरण में याचिका अपने यहां सूचीबद्ध करने पर विचार करेगी

नयी दिल्ली, उच्चतम न्यायालय ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह हिजाब विवाद में कर्नाटक उच्च न्यायालय से लंबित मामला अपने यहां स्थानांतरित करने संबंधी याचिका सूचीबद्ध करने के अनुरोध पर विचार करेगा।

चुनाव4 चुनाव उप्र लीड मतदान प्रतिशत

उत्तर प्रदेश में पहले चरण का चुनाव : पूर्वाह्न 11 बजे तक करीब 20 प्रतिशत मतदान

लखनऊ, उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण के तहत राज्य के 11 जिलों की 58 विधानसभा सीटों के लिये मतदान बृहस्पतिवार सुबह सात बजे शुरू हुआ। नवीनतम जानकारी के मुताबिक पूर्वाह्न 11 बजे तक करीब 20 प्रतिशत तक मतदान हो चुका था।

अर्थ18 लीड आरबीआई

आरबीआई ने प्रमुख नीतिगत दर में कोई बदलाव नहीं किया, रेपो दर चार प्रतिशत पर बरकरार

मुंबई, भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने बृहस्पतिवार को प्रमुख नीतिगत दर रेपो में कोई बदलाव नहीं किया और इसे चार प्रतिशत पर बरकरार रखा। इसका मतलब है कि बैंक कर्ज की मासिक किस्त में कोई बदलाव नहीं होगा।

अर्थ22 आरबीआई मुद्रास्फीति

खुदरा मुद्रास्फीति के 2022-23 में 4.5 प्रतिशत रहने का अनुमान: आरबीआई

नयी दिल्ली, भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने बृहस्पतिवार को कहा कि फसल उत्पादन बेहतर रहने, आपूर्ति की स्थिति में सुधार को लेकर किये गये उपायों और मानूसन अच्छा रहने की संभावना के साथ उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति के एक अप्रैल, 2022 से शुरू अगले वित्त वर्ष में 4.5 प्रतिशत पर आ जाने की संभावना है।

दि14 न्यायालय लीड न्यायिक अधिकारी

न्यायालय ने मध्य प्रदेश की पूर्व न्यायिक अधिकारी को पद पर बहाल करने का निर्देश दिया

नयी दिल्ली, उच्चतम न्यायालय ने बृहस्पतिवार को आदेश दिया कि मध्य प्रदेश की उस महिला न्यायिक अधिकारी को पद पर बहाल किया जाए जिसने 2014 में उच्च न्यायालय के एक न्यायाधीश पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था और जांच के बाद पद से इस्तीफा दे दिया था।

संसद5 मुद्दे रास

राज्यसभा में उठी विश्वविद्यालयों, स्कूलों को जल्द से जल्द खोले जाने की मांग

नयी दिल्ली, राष्ट्रीय जनता दल के सदस्य प्रोफेसर मनोज झा ने बृहस्पतिवार को संसद में ऑनलाइन शिक्षा से छात्रों, खासकर गरीब और वंचित वर्ग के छात्रों को हो रहे नुकसान का मुद्दा उठाया और केंद्र सरकार से सभी विश्वविद्यालय, महाविद्यालय और स्कूल जल्द से जल्द खोले जाने की मांग की।

संसद3 वायरस पत्रकार राप्र

कोविड से जान गंवाने वाले 123 पत्रकारों के परिवारों को 6.15 करोड़ रुपये की सहायता दी गयी : केंद्र

नयी दिल्ली, सरकार ने बृहस्पतिवार को संसद को बताया कि कोविड-19 महामारी के दौरान अपनी जान गंवाने वाले 123 पत्रकारों के परिवारों को 6.15 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता दी गयी है।

वि16 यूएनएससी भारत आतंकवाद

मुंबई हमले, पठानकोट आतंकी हमले के पीड़ितों को अब तक न्याय नहीं मिला : भारत

संयुक्त राष्ट्र, भारत ने लंबे समय से सीमा पार से प्रायोजित आतंकवाद का दंश झेला है और पाकिस्तान स्थित आतंकवादी समूहों द्वारा अंजाम दिए गए 2008 के मुंबई आतंकी हमले तथा 2016 के पठानकोट आतंकी हमले के पीड़ितों को अभी तक न्याय नहीं मिला है। भारत के दूत ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) में यह कहा।

वि13 पाक भारत हिजाब समन

कर्नाटक हिजाब विवाद: पाकिस्तान ने भारतीय दूतावास प्रभारी को किया तलब

इस्लामाबाद, पाकिस्तान ने भारत के दूतावास प्रभारी (चार्ज डी’अफेयर्स) को यहां विदेश मंत्रालय में तलब किया और कर्नाटक में मुस्लिम छात्राओं के हिजाब पहनने पर प्रतिबंध को लेकर सरकार की गंभीर चिंता से अवगत कराया है।

वि11 ब्रिटेन परमाणु संलयन

ब्रिटेन में वैज्ञानिकों ने संलयन प्रौद्योगिकी में बड़ी कामयाबी हासिल की

लंदन, यूरोपीय वैज्ञानिकों ने ऐसी प्रौद्योगिकी में महारत हासिल करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है, जिससे एक दिन वे स्वच्छ और असीमित ऊर्जा स्रोत के तौर पर परमाणु संलयन का इस्तेमाल करने में सक्षम हो सकते हैं। ब्रिटेन के अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

खेल4 खेल पाक रिजर्व

आस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रृंखला के लिये अब्बास , स्पिनर यासिर रिजर्व के तौर पर पाक टीम में

कराची, पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद अब्बास को उनकी फिटनेस और रवैये को लेकर शिकायत के बाद आस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू टेस्ट श्रृंखला के लिये रिजर्व की सूची में रखा गया है ।

भाषा यश मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments