नयी दिल्ली, पांच जुलाई (भाषा) ‘पीटीआई-भाषा’ की विभिन्न फाइल से मंगलवार को अपराह्न दो बजे तक जारी देश और दुनिया के मुख्य समाचार इस प्रकार हैं:
दि7 वायरस लीड मामले
देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 1,14,475 हुई
नयी दिल्ली: भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 13,086 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,35,31,650 हो गई। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 1,14,475 पर पहुंच गई।
दि18 ईडी आजम खान परिवार
ईडी ने धन शोधन के मामले में पूछताछ के लिए सपा नेता आजम खान की पत्नी, बेटे को तलब किया
नयी दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता आजम खान की पत्नी और बेटे को धन शोधन के एक मामले में पूछताछ के लिए तलब किया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
दि19 विमानन स्पाइसजेट संकेतक
ईंधन संकेतक में खराबी के कारण स्पाइसजेट की दिल्ली-दुबई उड़ान को कराची की ओर मोड़ा गया
नयी दिल्ली: ईंधन संकेतक में खराबी के कारण स्पाइसजेट की दिल्ली-दुबई उड़ान को मंगलवार को कराची की ओर मोड़ा गया। विमानन नियामक नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
प्रादे31 उप्र बयान एंकर आरोप
रायपुर पुलिस का उप्र पुलिस पर आरोप : एंकर की गिरफ्तारी की प्रक्रिया बाधित की
रायपुर: हिंदी समाचार चैनल जी न्यूज के एंकर को गिरफ्तार करने गाजियाबाद पहुंची छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले की पुलिस ने दावा किया कि उत्तर प्रदेश पुलिस ने गिरफ्तारी की प्रक्रिया को बाधित किया और एंकर को अपने साथ ले गई।
प्रादे40 उप्र हिंसा गिरफ्तार
कानपुर हिंसा का प्रमुख आरोपी गिरफ्तार
कानपुर: पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ भाजपा की निलंबित प्रवक्ता नुपुर शर्मा की कथित आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर पिछले महीने कानपुर में हुई हिंसा के एक प्रमुख आरोपी को मंगलवार को लखनऊ में गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।
वि9 पाक आईएसआई राजनीति
आईएसआई प्रमुख ने अपने कमांडरों को राजनीति से दूर रहने का कड़ा आदेश किया जारी
इस्लामाबाद: पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के प्रमुख ने सभी कमांडर को राजनीति से दूर रहने के कड़े आदेश जारी किए हैं। मीडिया की एक खबर में मंगलवार को यह जानकारी दी गई।
अर्थ16 ईडी लीड छापा
प्रवर्तन निदेशालय ने धन शोधन जांच में वीवो, संबंधित कंपनियों के खिलाफ छापा मारा
नयी दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय ने मंगलवार को चीनी स्मार्टफोन विनिर्माता वीवो और संबंधित फर्मों के खिलाफ धन शोधन जांच में देश भर में 44 स्थानों पर तलाशी ली।
अर्थ14 मूडीज पेट्रोलियम कर तेल कंपनियों पर अप्रत्याशित लाभ कर से सरकार को 12 अरब डॉलर मिलेंगे
नयी दिल्ली: घरेलू स्तर पर कच्चे तेल के उत्पादन और ईंधन निर्यात पर अप्रत्याशित लाभ कर से सरकार को चालू वित्त वर्ष की शेष अवधि में करीब 12 अरब डॉलर (94,800 करोड़ रुपये) मिलेंगे।
खेल6 खेल टेनिस विंबलडन सानिया
सानिया-पाविच की जोड़ी मिश्रित युगल सेमीफाइनल में
विंबलडन: भारत की स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा और क्रोएशिया के उनके जोड़ीदार मेट पाविच ने कड़े मुकाबले में गैब्रिएला दाब्रोवस्की और जॉन पीयर्स को हराकर विंबलडन के मिश्रित युगल सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
खेल3 खेल भारत नस्लवाद
एजबस्टन टेस्ट: चौथे दिन भारतीय प्रशंसकों से नस्लवाद की खबरों की जांच करेगा वारविकशर, ईसीबी
बर्मिंघम: इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) और वारविकशर काउंटी क्रिकेट क्लब ने कहा है कि भारत और इंग्लैंड के बीच एजबस्टन में पांचवें टेस्ट के चौथे दिन के खेल के दौरान भारतीय प्रशंसकों से नस्ली दुर्व्यवहार के आरोपों की जांच शुरू की गई है।
भाषा सिम्मी मनीषा
मनीषा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.