scorecardresearch
Sunday, 6 October, 2024
होमदेशअपराह्न दो बजे के मुख्य समाचार

अपराह्न दो बजे के मुख्य समाचार

Text Size:

नयी दिल्ली, 29 मार्च (भाषा) मंगलवार को अपराह्न दो बजे तक पीटीआई-भाषा की विभिन्न फाइलों से जारी देश और दुनिया के मुख्य समाचार इस प्रकार हैं:

संसद6 सांसद आदर्श ग्राम योजना लोप्र

सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत योजनाबद्ध 96,996 परियोजनाओं में से 60 प्रतिशत ही पूरी हुईं

नयी दिल्ली, केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी सांसद आदर्श ग्राम योजना के शुरू होने के बाद से अब तक योजनाबद्ध 96,996 परियोजनाओं में से 60 प्रतिशत ही पूरी की जा सकी हैं। सांसद आदर्श ग्राम योजना की शुरूआत अक्तूबर 2014 में हुई थी।

दि18 न्यायालय मुल्लापेरियार

मुल्लापेरियार बांध मामला: तमिलनाडु ने कहा- बातचीत जारी, उच्चतम न्यायालय 31 मार्च को सुनवाई करेगा

नयी दिल्ली, उच्चतम न्यायालय ने मंगलवार को कहा कि वह मुल्लापेरियार बांध मामले पर 31 मार्च को सुनवाई करेगा। इससे पहले, तमिलनाडु सरकार ने शीर्ष अदालत को सूचित किया कि इस मुद्दे पर ‘‘बातचीत’’ जारी है।

प्रादे26 बंगाल ममता पत्र

ममता बनर्जी ने गैर-भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों, विपक्षी नेताओं को लिखा पत्र

कोलकाता, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गैर-भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों और विपक्षी दलों के नेताओं को पत्र लिखकर उनसे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के खिलाफ लड़ाई में एकजुट होने की अपील की।

वि20 लंका जयशंकर बिम्स्टेक

बिम्स्टेक सदस्य देशों को आतंकवाद, हिंसक उग्रवाद का सामूहिक रूप से मुकाबला करना चाहिए: जयशंकर

कोलंबो, विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मंगलवार को कहा कि बहु-क्षेत्रीय तकनीकी और आर्थिक सहयोग के लिए बंगाल की खाड़ी पहल (बिम्स्टेक) के सदस्य देशों को आतंकवाद और हिंसक उग्रवाद का मुकाबला सामूहिक रूप से करना चाहिए।

वि21 संरा यूक्रेन लीड युद्धविराम

संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने यूक्रेन में मानवीय संघर्ष विराम की अपील की

संयुक्त राष्ट्र, संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने ‘‘यूक्रेन में मानवीय संघर्ष विराम’’ की संभावित व्यवस्थाओं का पता लगाने के लिए एक पहल की है, ताकि अत्यंत आवश्यक सामग्री की आपूर्ति की जा सके और एक महीने से जारी युद्ध को समाप्त करने के वास्ते राजनीतिक वार्ता के लिए मार्ग प्रशस्त किया जा सके।

अर्थ9 हड़ताल श्रमिक संगठन

श्रमिक संगठनों की हड़ताल दूसरे दिन भी जारी, बैंकों एवं परिवहन पर असर

नयी दिल्ली, केंद्र सरकार की नीतियों के विरोध में बुलाई गई केंद्रीय श्रमिक संगठनों की देशव्यापी हड़ताल के दूसरे दिन मंगलवार को कुछ हिस्सों में बैंकिंग सेवाएं एवं सार्वजनिक परिवहन आंशिक रूप से ठप होने से सामान्य जनजीवन पर असर देखा जा रहा है।

अर्थ3 पेट्रोल मूल्य वृद्धि

पेट्रोल, डीज़ल की कीमत में फिर से बढ़ोतरी

नयी दिल्ली, पेट्रोल की कीमतों में 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंच गई हैं। वहीं, डीज़ल की कीमत में मंगलवार को 70 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई।

प्रादे36 ओडिशा चुनाव मुस्लिम महिला

ओडिशा के नगर निकाय चुनाव में पहली मुस्लिम महिला अध्यक्ष चुनी गईं गुलमाकी दलवाजी हबीब

भुवनेश्वर, ओडिशा की 32 वर्षीय गुलमाकी दलवाजी हबीब भद्रक नगर पालिका की अध्यक्ष चुनी गई हैं और इसी के साथ वह राज्य के किसी नगर निकाय की अध्यक्ष बनने वाली पहली मुस्लिम महिला बन गई हैं।

प्रादे17 पबंगाल अदालत अनुब्रत सीबीआई

अदालत ने पशु तस्करी मामले में सीबीआई नोटिस के खिलाफ दायर अनुब्रत मंडल की याचिका खारिज की

कोलकाता, कलकत्ता उच्च न्यायालय ने पशु तस्करी के एक मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के समक्ष पेश होने के लिए तृणमूल कांग्रेस के नेता अनुब्रत मंडल को जारी नोटिस के खिलाफ दायर याचिका मंगलवार को खारिज कर दी।

वि9 अमेरिका भारत सहायता

बाइडन ने स्वच्छ ऊर्जा, डिजिटल अर्थव्यवस्था के लिए भारत को दी जाने वाली सहायता बढ़ाने का प्रस्ताव रखा

वाशिंगटन, अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने स्वच्छ ऊर्जा एवं डिजिटल अर्थव्यवस्था के क्षेत्र में विकास और बढ़ती तानाशाही से निपटने के लिए भारत को दी जाने वाली सहायता बढ़ाने का प्रस्ताव रखा है।

वि10 अमेरिका हिंद प्रशांत

बाइडन ने हिंद-प्रशांत रणनीति के लिए 1.8 अरब अमेरिकी डॉलर का प्रस्ताव पेश किया

वाशिंगटन, अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने हिंद-प्रशांत रणनीति में सहयोग के लिए 1.8 अरब अमेरिकी डॉलर का प्रस्ताव पेश किया साथ ही रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण क्षेत्र में चीन के आक्रामक बर्ताव से मुकाबला करने के लिए 40 करोड़ अमेरिकी डॉलर का एक अन्य प्रस्ताव सोमवार को पेश किया।

खेल8 खेल लोस योजना

‘एक राज्य, एक खेल’ पर उचित समय पर निर्णय लेगी सरकार :प्रमाणिक

नयी दिल्ली, युवा और खेल मामलों के राज्य मंत्री निसिथ प्रमाणिक ने मंगलवार को लोकसभा में बताया कि सरकार ‘एक राज्य, एक खेल’ योजना पर विचार कर रही है और उचित समय पर इस बारे में निर्णय लिया जाएगा।

भाषा यश शोभना

शोभना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments