नयी दिल्ली, 17 फरवरी (भाषा) बृहस्पतिवार को अपराह्न दो बजे तक पीटीआई-भाषा की विभिन्न फाइलों से जारी देश और दुनिया के मुख्य समाचार इस प्रकार हैं:
दि14 न्यायालय हरियाणा आरक्षण
उच्चतम न्यायालय ने हरियाणा में निजी क्षेत्र में आरक्षण पर उच्च न्यायालय के आदेश को खारिज किया
नयी दिल्ली, उच्चतम न्यायालय ने हरियाणा के निवासियों को निजी क्षेत्र की नौकरियों में 75 प्रतिशत आरक्षण मुहैया कराने के प्रावधान वाले कानून पर अंतरिम रोक लगाने के हरियाणा एवं पंजाब उच्च न्यायालय के आदेश को बृहस्पतिवार को खारिज कर दिया।
प्रादे20 उप्र कुआं लीड मौत
शादी की रस्म के दौरान कुएं में गिरने से 13 लड़कियों और महिलाओं की मौत
कुशीनगर (उत्तर प्रदेश), कुशीनगर जिले के नेबुआ नौरंगिया क्षेत्र में शादी की रस्म के दौरान कुएं में गिरने से 13 लड़कियों एवं महिलाओं की मौत हो गई।
वि14 अमेरिका यूक्रेन दूसरी लीड भारत
यूक्रेन पर रूसी हमले की सूरत में भारत अमेरिका का साथ देगा: अमेरिका ने उम्मीद जताई
वाशिंगटन, अमेरिका ने बुधवार को उम्मीद जताई कि नियम आधारित अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था के लिए प्रतिबद्ध भारत, यूक्रेन पर रूसी आक्रमण की सूरत में अमेरिका का साथ देगा।
दि13 विमानन उड़ान यूक्रेन
नागर विमानन मंत्रालय ने भारत-यूक्रेन के बीच उड़ानों की संख्या संबंधी प्रतिबंध हटाया
नयी दिल्ली, नागर विमानन मंत्रालय ने द्विपक्षीय ‘एयर बबल’ समझौते के तहत भारत और यूक्रेन के बीच संचालित होने वाली उड़ानों की संख्या संबंधी प्रतिबंध हटा दिया है, ताकि पूर्वी यूरोपीय देश से भारतीय अपने देश आ सकें। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।
दि15 आईटी छापे पूर्व एनएसई सीईओ
आयकर विभाग ने एनएसई की पूर्व प्रबंध निदेशक चित्रा रामकृष्ण के परिसरों पर छापे मारे
नयी दिल्ली/मुंबई, आयकर विभाग ने नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) की पूर्व प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) चित्रा रामकृष्ण और अन्य के खिलाफ कर चोरी के मामले में मुंबई में रामकृष्ण से जुड़े परिसरों पर छापे मारे। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।
प्रादे29 बिहार नीतीश चन्नी
चन्नी के ‘भैया’ वाले बयान को नीतीश कुमार ने बताया ‘बकवास’
पटना, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने, पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के “भैया” वाले बयान को लेकर बृहस्पतिवार को उनकी आलोचना की। कुमार ने संवाददाताओं से कहा कि चन्नी को इसकी कोई जानकारी नहीं है कि बिहार के लोगों ने पंजाब की कितनी सेवा की है।
प्रादे28 कर्नाटक हिजाब कॉलेज
हिजाब विवादः उडुपी डिग्री कॉलेज की 60 छात्राओं को वापस घर भेजा गया
मंगलुरु (कर्नाटक), कर्नाटक में उडुपी जिले के सरकारी जी शंकर मेमोरियल महिला प्रथम श्रेणी डिग्री कॉलेज में पढ़ने वाली, अंतिम वर्ष की करीब 60 छात्राओं को बृहस्पतिवार को इसलिए घर वापस भेज दिया गया, क्योंकि उन्होंने अपना हिजाब उतारने से मना कर दिया था।
वि15 ब्राजील मिट्टी धंसी
ब्राजील में मिट्टी धंसने से कम से कम 94 लोगों की मौत, बड़ी संख्या में लोग लापता
पेट्रोपोलिस (ब्राजील),ब्राजील की राजधानी रियो डि जिनेरियो के प्रशासन ने पेट्रोपोलिस शहर में बाढ़ और मिट्टी धंसने की घटनाओं में 94 लोगों की मौत की पुष्टि की है, वहीं अब भी बड़ी संख्या में लोग लापता हैं।
अर्थ9 यूक्रेन गोफर्स्ट
गो फर्स्ट यूक्रेन के लिए उड़ान संचालित करने पर विचार करेगी
मुंबई, किफायती विमानन सेवा मुहैया कराने वाली गो फर्स्ट के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बृहस्पतिवार को कहा कि अगर सरकार की ओर से कोई प्रस्ताव आता है, तो कंपनी यूक्रेन के लिए चार्टर्ड यात्री उड़ानों के संचालन पर विचार करेगी।
भाषा यश मनीषा
मनीषा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.