नयी दिल्ली, 17 मार्च (भाषा) भाषा की विभिन्न फाइलों से बृहस्पतिवार को दोपहर दो बजे तक जारी मुख्य समाचार इस प्रकार हैं :
प्रादे19 उखंड मोदी एलबीएसएनएए
नयी वैश्विक व्यवस्था में भारत को अपनी भूमिका बढ़ानी है: मोदी
देहरादून: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध का उल्लेख तो नहीं किया लेकिन कहा कि आज दुनिया की नजर भारत पर टिकी है और कोविड महामारी के बाद जो नयी वैश्विक व्यवस्था उभर रही है, उसमें भारत को अपनी भूमिका बढ़ानी है और साथ ही तेज गति से अपना विकास भी सुनिश्चित करना है।
दि12 टीके बच्चे खुराक
पहले दिन 12-14 साल के आयु वर्ग के तीन लाख से अधिक बच्चों ने ली टीके की खुराक
नयी दिल्ली: भारत में 12 से 14 वर्ष की आयु के तीन लाख से अधिक बच्चों ने कोविड-19 रोधी टीके की अपनी पहली खुराक ले ली और इसी के साथ ही देशभर में अब तक टीके की 180.80 करोड़ से अधिक खुराकें दी जा चुकी हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों से यह जानकारी मिली है।
दि15 ईडी टीएमसी बनर्जी लीड समन
ईडी ने कोयला घोटाला मामले में अभिषेक बनर्जी, उनकी पत्नी को ताजा समन जारी किए
नयी दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पश्चिम बंगाल में कथित कोयला घोटाले से जुड़े धनशोधन के एक मामले में पूछताछ के लिए तृणमूल कांग्रेस के नेता एवं सांसद अभिषेक बनर्जी और उनकी पत्नी को ताजा समन जारी किए हैं।
दि11 वायरस लीड मामले
देश में कोविड-19 के 2,539 नए मामले, 60 और लोगों की मौत
नयी दिल्ली: भारत में एक दिन में कोविड-19 के 2,539 नए मामले सामने आने के बाद देश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 4,30,01,477 हो गई। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या घट कर 30,799 रह गई है।
दि16 स्वास्थ्य वायरस मंत्रालय
भारत अन्य देशों के मुकाबले ओमीक्रोन से बेहतर तरीके से निपटा : स्वास्थ्य मंत्रालय का दावा
नयी दिल्ली: सरकार ने बृहस्पतिवार को कहा कि कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप से दुनियाभर में आए संक्रमण के मामले पिछली लहरों के मुकाबले छह गुना अधिक थे, लेकिन भारत इसके प्रसार को रोकने में कामयाब रहा, जिससे अस्पतालों में कम संख्या में मरीज भर्ती हुए और पहले के मुकाबले कम मौतें हुईं।
प्रादे10 उप्र होली मस्जिद
होली के मद्देनजर जुमे की नमाज का वक्त बदलने की इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया की अपील
लखनऊ: इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया ने देश में शांति और सद्भाव बनाए रखने के लिए मस्जिदों से शुक्रवार को होली के मद्देनजर जुमे की नमाज का वक्त बदलने की अपील की है।
प्रादे24 महाराष्ट्र अदालत जेल अधिकारी
उच्च न्यायालय ने नागपुर कारागार अधीक्षक को अवमानना का दोषी ठहराया, सात दिन की सजा सुनाई
नागपुर: बंबई उच्च न्यायालय की नागपुर पीठ ने अदालत की अवमानना के अपराध में केंद्रीय कारागार के अधीक्षक को सात दिन कारावास की सजा सुनाई है।
प्रादे22 छत्तीसगढ़ कश्मीर बघेल
‘द कश्मीर फाइल्स’ में आधी अधूरी सच्चाई दिखाई गयी: बघेल
रायपुर: कश्मीरी हिन्दुओं के विस्थापन पर आधारित फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को लेकर चल रही बहस के बीच छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दावा किया कि इस फिल्म में आधी अधूरी सच्चाई ही दिखायी गई है और केवल हिंसा दिखाने की कोशिश की गयी है।
वि19 मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता
पोलैंड की कैरोलिना बिलावस्का के सिर पर सजा ‘मिस वर्ल्ड’ 2021 का ताज
लॉस एंजिलिस: पोलैंड की कैरोलिना बिलावस्का ने ‘मिस वर्ल्ड’ 2021 का खिताब अपने नाम कर लिया है। भारत की मनसा वाराणसी प्रतियोगिता में 11वें स्थान पर रहीं।
वि13 अमेरिका लीड गार्सेटी
बाइडन को पूरा भरोसा है कि एरिक गार्सेटी भारत में ‘श्रेष्ठ प्रतिनिधि’ साबित होंगे: व्हाइट हाउस
वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन को लॉस एंजिलिस के मेयर एरिक गार्सेटी पर पूरा भरोसा है और उनका मानना है कि वह भारत में अमेरिका के एक श्रेष्ठ प्रतिनिधि साबित होंगे।
वि12 अमेरिका भारत रूस
दो अमेरिकी सांसदों ने भारत से की रूस के यूक्रेन पर आक्रमण की निंदा करने की अपील
वाशिंगटन: अमेरिका की डेमोक्रेटिक पार्टी के दो सांसदों ने भारत से रूस के यूक्रेन पर आक्रमण की निंदा करने की अपील की है। सांसदों ने कहा कि 21वीं सदी में इस प्रकार की घटनाओं के लिए कोई स्थान नहीं है।
अर्थ8 लीड मूडीज
मूडीज ने 2022 में भारत के वृद्धि अनुमान को घटाकर 9.1 फीसदी किया
नयी दिल्ली: मूडीज ने बृहस्पतिवार को चालू वर्ष के लिए भारत के वृद्धि अनुमान को घटाकर 9.1 फीसदी कर दिया, जो पहले 9.5 फीसदी था।
खेल9 खेल महिला कप भारत संयोजन
इडुल्जी चाहती हैं बल्लेबाजी क्रम में ऊपर आए हरमनप्रीत, रंगास्वामी ने मिताली का समर्थन किया
नयी दिल्ली: पूर्व कप्तानों डायना इडुल्जी और शांता रंगास्वामी का मानना है कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम मौजूदा विश्व कप जैसी बड़ी प्रतियोगिता में उतार-चढ़ाव वाला प्रदर्शन नहीं कर सकती और उन्होंने बल्लेबाजी विभाग में प्रदर्शन में अधिक निरंतरता लाने को कहा।
खेल10 खेल आईपीएल संगकारा
संगकारा को आगामी आईपीएल में रॉयल्स से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद
मुंबई: राजस्थान रॉयल्स के क्रिकेट निदेशक और मुख्य कोच कुमार संगकारा का मानना है कि उनके पास ‘बेहद सक्षम’ टीम है जो इंडियन प्रीमियर लीग में पिछले तीन खराब सत्र के बाद जोरदार प्रदर्शन कर सकती है।
भाषा सिम्मी मनीषा
मनीषा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.