गुरुग्राम: हरियाणा के रेवाड़ी जिले के बाज़ारों में पुलिस कर्मियों द्वारा कथित तौर पर सिर मुंडाए और स्कर्ट पहने एक आरोपी को घुमाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
इस व्यक्ति ने कथित तौर पर एक प्रॉपर्टी डीलर से जबरन वसूली करने की कोशिश की थी. जानकारी मिली है कि उसे हथकड़ी लगाकर पुरानी तहसील के क्राइम ब्रांच थाने से शहर के मुख्य बाज़ार मोती चौक ले जाया जा रहा था.
घटना के कथित वीडियो में, व्यक्ति को लंगड़ाते हुए देखा जा सकता है. आरोपी की पहचान रोहित उर्फ कालिया के तौर पर हुई है, जो हाल ही में एक अलग मामले में 12 साल जेल में रहने के बाद रिहा हुआ है.
यह ताज़ा घटना पुलिस द्वारा कथित तौर पर चोरी के आरोपी तीन अन्य युवकों को इस तरह से घुमाए जाने के दो दिन बाद हुई है. स्थानीय खबरों के अनुसार, वह तीनों भी लंगड़ाते हुए देखे गए थे.
दिप्रिंट द्वारा संपर्क किए जाने पर, पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) सुरेंद्र श्योराण ने कहा कि यह गलत है कि आरोपी को स्कर्ट पहनने के लिए मजबूर किया गया था.
पिछली घटना के बारे में श्योराण ने कहा कि आरोपियों को जांच के सिलसिले में कहीं ले जाया जा रहा था. उन्होंने कहा, “यह सिर्फ एक साधारण मामला है कि पुलिस ने आरोपियों को कुछ बरामदगी के लिए दूसरी जगह ले जाने के लिए वाहन का इस्तेमाल नहीं किया. हां, वह सभी पैदल थे, लेकिन इसे परेड नहीं कहा जाना चाहिए.”
पुलिस सूत्रों ने बताया कि 17 फरवरी की सुबह रेलवे रोड बाज़ार में एक कपड़े की दुकान में चोरी की सूचना मिली थी. पुलिस मौके पर पहुंची और पाया कि तीन अलग-अलग दुकानों में चोरी की गई थी. मंगलेसर माजरा के राहुल और अजय और गुर्जर माजरा के मोनू नाम के तीन लोगों ने दो कपड़े की दुकानों और एक आभूषण की दुकान के ताले तोड़कर लाखों का माल चुरा लिया था. बाद में तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया.
रोहित उर्फ कालिया के बारे में पुलिस सूत्रों ने बताया कि उसके खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज है. वो 12 साल से जेल में था और बाहर आते ही उसने अपनी आपराधिक गतिविधियां फिर से शुरू कर दी. 19 फरवरी को, वह कथित तौर पर एक प्रॉपर्टी डीलर के ऑफिस में गया, रिवॉल्वर लहराई और धमकाते हुए कहा, “अगर तुम काम करना चाहते हो, तो 10 लाख रुपये तैयार रखो.”
उसके जाने के बाद, प्रॉपर्टी डीलर ने पुलिस से संपर्क किया, जिसके बाद 20 फरवरी को कालिया को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
(इस रिपोर्ट को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
यह भी पढ़ें: भारी सुरक्षा के बीच KIIT कैंपस के बाहर बजरंग दल का प्रदर्शन, संस्थापक अच्युत सामंत का पुतला फूंका