देहरादून, 23 मार्च (भाषा) मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की मां विशना देवी ने बुधवार को भरोसा जताया कि उनका बेटा अगले पांच साल में अपने पिछले छह माह के कार्यकाल के मुकाबले और बेहतर प्रदर्शन करेगा।
अपने बेटे के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शामिल होने के लिए परेड ग्राउंड रवाना होने से कुछ देर पहले उन्होंने कहा, ‘‘मैं आज बहुत खुश हूं। अब मेरा बेटा पांच साल के लिए मुख्यमंत्री बन गया है। अगर वह छह महीने में इतना बढिया कर सकता है तो पांच साल में तो और बेहतर करेगा।’’
पिछले साल जुलाई में तीरथ सिंह रावत के स्थान पर मुख्यमंत्री बनाए गए धामी को इस साल फरवरी में हुए विधानसभा चुनाव से पहले काम करने के लिए केवल छह महीने का समय मिला था।
पिछले साल मार्च में त्रिवेंद्र सिंह रावत को हटाकर तीरथ सिंह रावत को मुख्यमंत्री बनाया गया था। पिछली सरकार के कार्यकाल में केवल कुछ माह के अंतराल में दो बार नेतृत्व परिवर्तन करने के लिए भाजपा को काफी आलोचना झेलनी पड़ी थी और विपक्ष ने विधानसभा चुनाव के दौरान इसे मुद्दा बनाया था।
पिथौरागढ़ जिले के एक छोटे से गांव में जन्मे कुमाउंनी राजपूत धामी की पारिवारिक पृष्ठभूमि साधारण रही है। धामी के पिता शेर सिंह धामी सेना में सूबेदार थे और अपनी कर्मभूमि खटीमा आने से पहले उन्होंने गांव के स्कूल में पांचवीं तक पढाई की है।
भाषा दीप्ति अर्पणा
अर्पणा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.