scorecardresearch
Tuesday, 14 October, 2025
होमदेश'टी-शर्ट पकड़ी, ऊपर खींचने की कोशिश': SAU की छात्रा ने कैंपस में गैंग रेप का आरोप लगाया

‘टी-शर्ट पकड़ी, ऊपर खींचने की कोशिश’: SAU की छात्रा ने कैंपस में गैंग रेप का आरोप लगाया

घटना की निंदा करते हुए साउथ एशियन यूनिवर्सिटी ने कहा कि यौन उत्पीड़न और महिलाओं के खिलाफ किसी भी प्रकार की हिंसा को वह बिल्कुल भी सहन नहीं करेगी.

Text Size:

नई दिल्ली: दिल्ली की साउथ एशियन यूनिवर्सिटी (SAU) की एक फर्स्ट ईयर की छात्रा के साथ कथित रूप से कैंपस के अंदर गैंगरेप की कोशिश और जहर देने का प्रयास किया गया, जिसमें चार पुरुषों ने उसे एक सुनसान जगह पर निशाना बनाया.

शिकायत में कहा गया कि आरोपी ने उसके साथ अनुचित शारीरिक छेड़छाड़ की, शारीरिक रूप से हमला किया और उसे निर्वस्त्र करने की कोशिश की.

“पीड़िता के बयान के आधार पर, उपयुक्त धाराओं के तहत FIR दर्ज की गई है. इसे संवेदनशीलता और प्राथमिकता के साथ जांचा जा रहा है,” डीसीपी (साउथ) अंकित चौहान ने कहा. FIR में गैंगरेप, जहर देने से चोट पहुंचाने जैसी धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.

सोमवार दोपहर लगभग 3 बजे पुलिस को इस घटना की जानकारी देने के लिए PCR कॉल मिली. यह घटना रविवार को हुई थी.

FIR के अनुसार, 18 वर्षीय छात्रा को पहले ‘आर्यन यश’ नाम से दो-तीन दिन पहले ईमेल प्राप्त हुआ जिसमें उसे लगभग आधी रात के समय गेस्ट हाउस के पास मिलने को कहा गया. इसके बाद एक और ईमेल आया जिसमें अश्लील इमोजी और आपत्तिजनक टिप्पणी थी और कहा गया कि वह नहीं सुन रही है.

छात्रा ने अपने दोस्तों को सूचित किया जिन्होंने जांच करने के लिए बाहर गए लेकिन वहां कोई नहीं था. FIR में लिखा है, “अगले दिन शाम 6 बजे के बाद मुझे व्हाट्सएप और टेलीग्राम पर संदेश मिला कि मेरे द्वारा ईमेल प्रोफाइल पर अपलोड की गई फोटो को नग्न कर, क्रॉप करके भेज दिया गया है. उसने कहा कि अगर मैं एक घंटे में गेट 3 पर नहीं आई तो सभी फोटो मेरे ईमेल आईडी पर फैलाए जाएंगे.”

दिप्रिंट के पास FIR की कॉपी है.

इस घटना की निंदा करते हुए SAU ने कहा कि उनका यौन उत्पीड़न और महिलाओं के खिलाफ सभी प्रकार के हिंसा पर शून्य सहनशीलता नीति है.

“हम SAU समुदाय, फैकल्टी, स्टाफ और छात्र इस कथित भयानक यौन हिंसा की घटना के समय एकजुट हैं. साउथ एशियन यूनिवर्सिटी इस कथित यौन हिंसा की घटना की सबसे सख्त शब्दों में निंदा करती है. हम अपने छात्रों के साथ खड़े हैं और उन्हें पूरा समर्थन देने का आश्वासन देते हैं. SAU का यौन उत्पीड़न और महिलाओं के खिलाफ सभी प्रकार की हिंसा पर शून्य सहनशीलता नीति है. हम इसे कड़ा नकारते हैं और समर्थन एवं एकजुटता के साथ खड़े हैं,” SAU ने एक बयान में कहा.

छात्रों ने सोमवार रात से SAU कैम्पस में प्रदर्शन शुरू कर दिया है और इस घटना में होस्टल वार्डन को निलंबित करने की मांग कर रहे हैं.

FIR में छात्रा ने बताया कि उसने संदेशों के बारे में अपनी मित्र को बताया और इसी बीच उसे उसी नंबर से संदेश मिला कि वह बहुत समय ले रही है और उसे यूनिवर्सिटी के गेट 3 पर आने के लिए कहा. इससे वह घबरा गई.

“मैं होस्टल के पीछे के रास्ते से सी-ब्लॉक की ओर गई, जहां भीड़ थी. मैं लोगों के बीच जाने से बच रही थी. मुझे लगा कि वह उनमें से हो सकता है, इसलिए मैं इमारत के पीछे चली गई. इसके बाद मैं एडमिन ब्लॉक की ओर जा रही थी, लेकिन जहां भीड़ दिखी वहां मुड़ गई. फिर मैं सीधे कॉन्वोकेशन सेंटर की ओर चली गई. वहां निर्माण कार्य चल रहा है, लेकिन रात में शांत होता है और कोई नहीं जाता,” FIR में लिखा है.

“थोड़ी दूरी चलने के बाद, एक गार्ड ने मुझसे पूछा कि क्या हुआ, तो मैंने बताया कि मैं मेस खाने जा रही हूं. मैं गार्ड से थोड़ी दूर बैठ गई. फिर गार्ड ने किसी को बुलाया, लेकिन मैं गार्ड की आवाज़ नहीं सुन सकी. कुछ समय बाद, उसके पास एक मध्यम उम्र का आदमी आया, वे आपस में बात करने लगे और मेरे पास थोड़ी दूर खड़े हो गए.”

इसके बाद इन दो पुरुषों ने फिर पूछा कि क्या हुआ और फिर उसने देखा कि दो और लोग उनके पास दौड़ते हुए आए, उसने कहा.

“मैं उठकर चलने लगी, फिर किसी ने मेरे कंधों को पकड़कर मेरी जैकेट उतारने की कोशिश की. एक आदमी ने दोनों आंखों पर उंगलियां रखीं और ऊपर खींचने की कोशिश की (उसे मजबूर किया कि वह अपनी आंखें खोले). एक और आदमी ने मेरी टी-शर्ट पकड़ी और उसे ऊपर खींचने की कोशिश की, लेकिन मैं उसे नीचे खींच रही थी,” महिला ने अपनी शिकायत में बताया.

उसने कहा कि उसके बाद पुरुषों ने कथित रूप से यौन उत्पीड़न किया, उसे मारा और एक ने उसे गोली लेने के लिए मजबूर करने की कोशिश की.

“जब मैं जमीन पर लेटी थी और वह मेरे पैर दबा रहा था, तभी मेस-1 से कोई फूड कार्ट लेकर निकल रहा था. उसकी आवाज सुनकर, सभी चार पीछे की ओर भाग गए. भागते समय, उनमें से एक ने मेरी गाल पर मारा और सभी भाग गए,” FIR में लिखा है.

छात्रा का आरोप है कि जबकि कैम्पस डॉक्टर ने कहा कि मामला गंभीर है, होस्टल इंचार्ज ने ध्यान नहीं दिया.

होस्टल इंचार्ज कथित रूप से कहा, “आप लोगों के कई बॉयफ्रेंड हैं… आप लोग उन्हें बालकनी के रास्ते अंदर नहीं आने दे सकते, तो आप लोग बालकनी से कहीं भी जा सकते हैं.”

उसने यह भी आरोप लगाया कि पिछली रात होस्टल इंचार्ज से संपर्क किया गया था लेकिन उन्हें बताया गया कि वह सुबह ही आएगी.

जब उसके दोस्तों ने जोर दिया कि उसे अस्पताल ले जाना चाहिए और उसके कपड़े बदलने चाहिए, FIR में लिखा है कि होस्टल इंचार्ज ने कहा कि उसे नहा कर कपड़े बदलने चाहिए.

FIR में आरोप है कि इंचार्ज ने कहा कि इसके बजाय PRO को बुलाया जाए ताकि “मामले को संभाला जा सके.”

तब छात्रों ने पुलिस को बुलाया. “प्रशासन इसे गंभीरता से नहीं ले रहा था… किसी बाहरी व्यक्ति को शामिल करने के लिए तैयार नहीं था… मैंने मां को वीडियो कॉल किया लेकिन होस्टल इंचार्ज मुझे ढक रही थी और बात करने या चोटें दिखाने नहीं दे रही थी. वह मेरा फोन हटा रही थी,” FIR में लिखा है.

(इस रिपोर्ट को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)


यह भी पढ़ें: दिल्ली दंगों के साजिश मामले की सुनवाई क्यों फंसी है—500 तारीखें, 160 स्थगन और गिनती अभी जारी है


share & View comments