scorecardresearch
Sunday, 3 November, 2024
होमदेशअलग-अलग पार्टियों से ऑफर मिले लेकिन राजनीति में जाने का अभी कोई फैसला नहीं: हरभजन सिंह

अलग-अलग पार्टियों से ऑफर मिले लेकिन राजनीति में जाने का अभी कोई फैसला नहीं: हरभजन सिंह

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास लेने के बाद शनिवार को हरभजन सिंह ने राजनीति में शामिल होने को लेकर चल रहे कयासों का जवाब दिया.

Text Size:

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट के सबसे सफलतम स्पिन गेंदबाजों में से एक हरभजन सिंह के राजनीति में उतरने को लेकर लगातार अटकलें लगाई जा रही हैं. हालांकि शनिवार को हरभजन सिंह ने कहा कि वे फिलहाल किसी भी पार्टी में शामिल नहीं हो रहे हैं.

भज्जी के नाम से मशहूर हरभजन सिंह ने कांग्रेस पार्टी में शामिल होने को लेकर कहा कि मैंने अभी इस बारे में कुछ नहीं सोचा है.

उन्होंने कहा, ‘मुझे अलग-अलग पार्टियों में शामिल होने के ऑफर मिले हैं. मैंने नवजोत सिंह सिद्धू से बतौर क्रिकेटर मुलाकात की.’

बीते दिनों हरभजन सिंह ने कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू से मुलाकात की थी जिसके बाद से ही उनके राजनीति में उतरने की अटकलें लगाई जा रही थीं.

सिंद्धू ने 15 दिसंबर को एक ट्वीट किया था जिसमें वे हरभजन सिंह के साथ नजर आ रहे हैं. ट्वीट में सिद्धू ने लिखा, ‘संभावनाओं से भरी तस्वीर…चमकते सितारे भज्जी के साथ.’

हालांकि शुक्रवार को ही हरभजन सिंह ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा है. बता दें कि अगले साल पंजाब में विधानसभा चुनाव होने हैं और राज्य में अभी कांग्रेस की सरकार है.


यह भी पढ़ें: मोदी-शाह वाली BJP की विचारधारा को राइट विंग की उपाधि देना गुस्ताखी, हिंदू लेफ्ट विंग ही कहें तो बढ़िया


‘अभी कोई फैसला नहीं’

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास लेने के बाद शनिवार को हरभजन सिंह ने राजनीति में शामिल होने को लेकर चल रहे कयासों का जवाब दिया.

उन्होंने कहा, ‘मैं सभी पार्टियों के नेताओं को जानता हूं. अगर मैं कोई पार्टी ज्वाइन करूंगा तो उससे पहले इसकी जानकारी दूंगा.’

हरभजन सिंह ने कहा, ‘मुझे पंजाब की सेवा करनी है. शायद ये राजनीति के जरिए भी किया जा सकता है या किसी और माध्यम से भी. इसे लेकर अभी तक मैंने कोई फैसला नहीं किया है.’

उन्होंने कहा, ‘क्रिकेट के वजह से ही लोग मुझे जानते हैं. राजनीति में शामिल होना कोई छोटा फैसला नहीं होगा क्योंकि ये डिमांडिंग जॉब है और मैं इसे आधे मन से नहीं करना चाहता. जिस दिन मैं इसके लिए मन बना लूंगा उस दिन मैं इसमें शामिल हो जाऊंगा.’


यह भी पढ़ें: भारत के सबसे सफल स्पिनरों में से एक हरभजन सिंह ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से लिया संन्यास


23 साल लंबा क्रिकेट सफर

41 वर्षीय हरभजन सिंह ने अपने करियर में 103 टेस्ट मैच में 417 विकेट, 236 एकदिवसीय मैचों में 269 विकेट और 28 टी20 में 25 विकेट लिए हैं.

शुक्रवार को एक ट्वीट कर उन्होंने संन्यास लेना का ऐलान किया था. उन्होंने लिखा,‘मैं उस खेल को अलविदा कह रहा हूं जिसने मुझे जीवन में सब कुछ दिया है, सभी अच्छी चीजें भी समाप्त हो जाती हैं. मैं उन सभी को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने इस 23 साल के लंबे सफर को बेहतरीन और यादगार बनाया.’

बता दें कि हरभजन सिंह ने 1998 में शारजाह में न्यूजीलैंड के खिलाफ एकदिवसीय मैच से अंतरराष्ट्रीय तौर पर पदार्पण किया था. उन्होंने भारत के लिए मार्च 2016 में ढाका में संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय में अपना आखिरी मैच खेला था.


यह भी पढ़ें: क्रिकेट के बाद कौन-सी नई पारी शुरू करेंगे हरभजन सिंह? सिद्धू के साथ वाली यह फोटो बहुत कुछ कहती है


 

share & View comments