scorecardresearch
Friday, 10 January, 2025
होमदेशतमिलनाडु के मंदिर में ‘हवन’ मेरी सुरक्षा, मन की शांति के लिए किया गया : शिवकुमार

तमिलनाडु के मंदिर में ‘हवन’ मेरी सुरक्षा, मन की शांति के लिए किया गया : शिवकुमार

Text Size:

बेंगलुरु, 10 जनवरी (भाषा) कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी. के. शिवकुमार ने शुक्रवार को कहा कि तमिलनाडु के एक मंदिर में किया गया ‘हवन’ उनकी सुरक्षा और मन की शांति के लिए था।

उप मुख्यमंत्री ने बृहस्पतिवार को तमिलनाडु के कुंभकोणम और कांचीपुरम में मंदिरों का दौरा किया, जिसके बाद केंद्रीय मंत्री कुमारस्वामी ने आरोप लगाया कि ‘हवन’ उनके दुश्मनों के नाश के लिए किया गया था।

शिवकुमार ने कहा, ‘‘मैं ऐसा व्यक्ति हूं जो रोजाना पूजा करता है और नियमित रूप से ‘हवन’ करता हूं। मैंने यह हवन मन की शांति और अपनी सुरक्षा के लिए किया है।’’

उन्होंने वैकुंठ एकादशी के अवसर पर एक मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं हर दिन भगवान से, अच्छी खबर के लिए प्रार्थना करता हूं। मैं भगवान से उन लोगों से मेरी रक्षा करने की भी प्रार्थना करता हूं जो मेरा बुरा चाहते हैं। इसमें कुछ भी छिपा हुआ नहीं है।’’

शिवकुमार ने संवाददाताओं पर तंज कसते हुए कहा, ‘‘आप (मीडिया) भी मुझे काफी परेशान करते रहते हैं और नई-नई खबरें बनाते रहते हैं। मैंने मीडिया से बचाने की भी प्रार्थना की।’’

भाषा धीरज सुभाष

सुभाष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments