scorecardresearch
Wednesday, 24 April, 2024
होमदेशअपराधहाथरस की लड़की के साथ नहीं हुआ बलात्कार- यूपी पुलिस का दावा, फॉरेंसिक रिपोर्ट में कहा गया- नहीं मिला स्पर्म

हाथरस की लड़की के साथ नहीं हुआ बलात्कार- यूपी पुलिस का दावा, फॉरेंसिक रिपोर्ट में कहा गया- नहीं मिला स्पर्म

एडीजी (कानून-व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने कहा कि दिल्ली के एक अस्पताल में किए गए पॉस्टमॉर्टम रिपोर्ट के मुताबिक दलित युवती की मौत गले में चोट लगने और उसके कारण हुए सदमे की वजह से हुई थी.

Text Size:

लखनऊ: उत्तर प्रदेश पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बृहस्पतिवार को दावा किया कि हाथरस कांड में 19 वर्षीय दलित लड़की के साथ बलात्कार नहीं हुआ था.

अपर पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने कहा कि दिल्ली के एक अस्पताल के मुताबिक दलित युवती की मौत गले में चोट लगने और उसके कारण हुए सदमे की वजह से हुई थी. उन्होंने कहा कि फॉरेंसिक साइंस लैब की रिपोर्ट से भी यह साफ जाहिर होता है कि उसके साथ बलात्कार नहीं हुआ.

कुमार ने मीडिया से बातचीत में कहा, ‘फोरेंसिक लैब की रिपोर्ट साफ साफ कहती है कि महिला से एकत्र किए गए नमूनों में शुक्राणु नहीं पाए गए.  रिपोर्ट ने यह स्पष्ट किया गया है कि महिला के साथ बलात्कार नहीं हुआ था.’ 19 वर्षीय युवती ने मंगलवार को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में चोटों के कारण दम तोड़ दिया था, जहां उसे सोमवार को अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी मेडिकल कॉलेज से लाया गया था.

उन्होंने कहा, ‘वारदात के बाद युवती ने पुलिस को दिए गए बयान में भी अपने साथ बलात्कार होने की बात नहीं कही थी. उन्होंने कहा कि उसने सिर्फ मारपीट किए जाने का आरोप लगाया था.’


य़ह भी पढ़ें: हाथरस कांड पीड़िता के परिवार से मिलने निकले प्रियंका-राहुल गांधी के साथ एक्सप्रेस वे पर धक्का मुक्की, हिरासत में लिए गए

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें


कुमार ने कहा कि सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने और जातीय हिंसा भड़काने के लिए कुछ लोग तथ्यों को गलत तरीके से पेश कर रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘पुलिस ने हाथरस मामले में तुरंत कार्यवाही की और अब हम उन लोगों की पहचान करेंगे जिन्होंने माहौल खराब करने और प्रदेश में जातीय हिंसा भड़काने की कोशिश की.’

अपर पुलिस महानिदेशक ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मामले की गंभीरता को देखते हुए इसकी जांच के लिए विशेष अनुसंधान दल गठित किया. उन्होंने कहा कि इस घटना में जो लोग भी शामिल हैं उन्हें कतई बख्शा नहीं जाएगा.

उन्होंने कहा, ‘मेडिकल रिपोर्ट आने से पहले ही सरकार के खिलाफ गलत बयानी की गई और पुलिस की छवि को खराब किया गया. हम पड़ताल करेंगे कि यह सब किसने किया. यह एक गंभीर मामला है और सरकार तथा पुलिस महिलाओं के प्रति होने वाले अपराधों को लेकर बेहद संजीदा है.’

कुमार ने यह भी कहा कि आंकड़ों के मुताबिक वर्ष 2018 और 2019 में उत्तर प्रदेश महिलाओं के प्रति अपराधों में सजा दिलाने के मामले में शीर्ष पर रहा है.

गौरतलब है कि गत 14 सितंबर को हाथरस जिले के चंदपा क्षेत्र में 19 वर्षीय एक दलित लड़की से कथित रूप से बलात्कार किया गया था. वारदात के दौरान गला दबाए जाने से उसकी जबान भी कट गई थी. लड़की को पहले अलीगढ़ के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था. बाद में उसे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया था जहां गत मंगलवार को उसकी मौत हो गई.

इस घटना को लेकर पूरे देश में जगह-जगह विरोध प्रदर्शन हुआ और अब इस पर सियासत भी खासी गर्म हो गई है.


य़ह भी पढ़ें: हाथरस जैसी घटना यूपी के बलरामपुर में भी, एडमिशन लेने जा रही छात्रा की गैंगरेप के बाद मौत


 

share & View comments

2 टिप्पणी

  1. This is real fact all india police are very bad. He was not done his duties for full efforts that’s why these crimes are happen. I have already given 4-5times complaints but my complaints not resolves punjab police if you have Punjab and mohali Dm email id please share with me. Thank for you help. My contact number-8284889046

Comments are closed.