scorecardresearch
शुक्रवार, 9 मई, 2025
होमदेशहरियाणा के नये पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने पदभार संभाला

हरियाणा के नये पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने पदभार संभाला

Text Size:

चंडीगढ़, 16 अगस्त (भाषा) हरियाणा के नये पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) शत्रुजीत कपूर ने बुधवार को कार्यभार संभालने के बाद कहा कि वह सार्वजनिक शिकायतों के प्रभावी समाधान पर ध्यान केंद्रित करते हुए 50,000 की संख्या वाले मजबूत बल को अधिक उत्तरदायी बनाने को प्राथमिकता देंगे।

कपूर ने पंचकूला स्थित पुलिस मुख्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में कहा, ‘‘सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि जनता की शिकायतें, चाहे वे किसी भी प्रकार की हों, उनका प्रभावी ढंग से समाधान किया जाना चाहिए।’’

हरियाणा के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक रहे कपूर ने कहा कि पुलिसकर्मियों के प्रशिक्षण पर ध्यान केंद्रित करने के अलावा सजा की दर और जांच के तौर-तरीकों में सुधार करना उनकी प्राथमिकता होगी।

सरकार ने 1990 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के वरिष्ठ अधिकारी शत्रुजीत कपूर को बुधवार को राज्य का नया पुलिस प्रमुख नियुक्त किया।

कपूर ने पंचकूला स्थित पुलिस मुख्यालय में महानिदेशक का पदभार ग्रहण किया। पूर्व पुलिस महानिदेशक पी.के. अग्रवाल का कार्यकाल 15 अगस्त को समाप्त हो गया।

नये पुलिस प्रमुख ने ऐसे समय में कार्यभार संभाला है, जब विश्व हिंदू परिषद ने कहा है कि वह 28 अगस्त को मुस्लिम बहुल नूंह जिले में अपनी बृज मंडल यात्रा फिर से शुरू करेगी, जो पहले सांप्रदायिक झड़पों के कारण बाधित हो गई थी।

यह पूछे जाने पर कि क्या यात्रा की अनुमति दी जाएगी, डीजीपी ने कहा कि उन्होंने कुछ घंटे पहले ही कार्यभार संभाला है। हालांकि, उन्होंने कहा, ‘‘ये सभी बातें स्थानीय प्रशासन और सरकार के संज्ञान में हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘जैसा कि हम सभी जानते हैं (जहां तक) कानून और व्यवस्था का मामला है, जिला प्रशासन और पुलिस समन्वय करते हैं और हम इसे और बेहतर बनाएंगे। सभी पक्षों को ध्यान में रखते हुए हमारा समर्थन और मार्गदर्शन बना रहेगा।’’

दोबारा पूछे जाने पर कि क्या यात्रा की अनुमति देने पर अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है, कपूर ने कहा, ‘‘कम से कम मुझे नहीं पता क्योंकि मैं कार्यभार संभालने के बाद मीडिया को संबोधित करने आया हूं।’’

हरियाणा के नूंह में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) की एक शोभायात्रा पर 31 जुलाई को हमला किए जाने के बाद हिंसा भड़क गई थी और यह गुरुग्राम समेत आसपास के इलाकों तक फैल गयी थी, जिसमें दो होमगार्ड तथा एक नायब इमाम समेत छह लोगों की मौत हो गयी।

हिंसा के पीछे का मुख्य साजिशकर्ता कौन था, इस सवाल पर डीजीपी ने कहा, ‘‘ये सारी बातें जांच का विषय हैं।’’

सांप्रदायिक झड़पों के सिलसिले में नूंह की एक अदालत द्वारा एक दिन की पुलिस हिरासत में भेजे गए गोरक्षक बिट्टू बजरंगी के बारे में पूछे जाने पर कपूर ने कहा कि मामले में जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) के एक पैनल ने पिछले सप्ताह हरियाणा कैडर के तीन आईपीएस अधिकारियों के नाम चुने थे, जिसमें से एक को राज्य सरकार ने पुलिस महानिदेशक नियुक्त किया।

जिन तीन आईपीएस अधिकारी के नाम चयनित किए गए थे उनमें आर. सी. मिश्रा, मोहम्मद अकील और शत्रुजीत कपूर शामिल हैं। आर. सी. मिश्रा, मोहम्मद अकील दोनों ही 1989 बैच के अधिकारी हैं जबकि कपूर 1990 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं।

सूत्रों के मुताबिक, कपूर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की पहली पसंद थे।

सरकार द्वारा जारी एक आदेश में कहा गया, ”यूपीएससी से प्राप्त पैनल के विमर्श पर हरियाणा के राज्यपाल को आईपीएस शत्रुजीत सिंह कपूर को राज्य के पुलिस महानिदेशक के रूप में नियुक्त करते हुए खुशी हो रही है। कपूर को कार्यभार संभालने की तारीख से कम से कम दो साल के न्यूनतम कार्यकाल के लिए नियुक्त किया गया है….।”

उच्चतम न्यायालय के दिशानिर्देशों के मुताबिक, यूपीएससी द्वारा चुने गए तीन आईपीएस अधिकारियों में से राज्य सरकार को नियमित पुलिस महानिदेशक की नियुक्ति के लिए किसी एक अधिकारी के नाम को चुनना होता है।

राज्य सरकार ने पिछले महीने यूपीएससी को नौ आईपीएस अधिकारियों के नामों वाला एक प्रस्ताव भेजा था, जिसमें से तीन अधिकारियों के नाम चुने जाने थे।

भाषा शफीक माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments