scorecardresearch
बुधवार, 23 अप्रैल, 2025
होमदेशहरियाणा : यूट्यूबर ने दोस्त की मदद से पति की हत्या की, शव नाले में फेंका

हरियाणा : यूट्यूबर ने दोस्त की मदद से पति की हत्या की, शव नाले में फेंका

Text Size:

चंडीगढ़, 16 अप्रैल (भाषा) हरियाणा के भिवानी में एक यूट्यूबर ने अपने पुरुष मित्र के साथ मिलकर अपने पति की कथित तौर पर हत्या कर दी और उसका शव नाले में फेंक दिया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बुधवार को बताया कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले में आगे की जांच की जा रही है।

सदर भिवानी थाना प्रभारी (एसएचओ) नरेंदर ने बताया कि 28 वर्षीय यूट्यूबर रवीना के पति प्रवीण (32) ने सुरेश के साथ अपनी पत्नी की कथित नजदीकियों और उसकी सोशल मीडिया गतिविधियों पर आपत्ति जताई थी।

एसएचओ के मुताबिक, रवीना का 25 मार्च को अपने घर पर सुरेश की मौजूदगी में प्रवीण के साथ जबरदस्त झगड़ा हुआ था।

उन्होंने बताया, “झगड़े के बाद रवीना ने सुरेश की मदद से अपने दुपट्टे से प्रवीण का गला घोंट दिया और फिर दोनों आरोपियों ने सुरेश के सिर पर भी वार किया।”

एसएचओ के अनुसार, हत्या के बाद रवीना और सुरेश ने प्रवीण का शव भिवानी के एक नाले में फेंक दिया। उन्होंने बताया कि प्रवीण के घर न लौटने पर उसके परिजनों ने 26 मार्च को सदर भिवानी थाने में उसके लापता होने की शिकायत दर्ज कराई।

एसएचओ ने कहा कि प्रवीण की तलाश के दौरान पुलिस को एक सीसीटीवी फुटेज मिला, जिसमें दोनों आरोपी देर रात सुनसान सड़क पर मोटरसाइकिल पर कथित तौर पर प्रवीण का शव लादकर ले जाते नजर आ रहे थे।

उन्होंने बताया कि 28 मार्च को भिवानी के एक नाले से प्रवीण का शव बरामद हुआ, जिसके बाद रवीना और सुरेश को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया।

भिवानी के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि रेवाड़ी की रहने वाली रवीना और भिवानी निवासी प्रवीण आठ साल पहले शादी के बंधन में बंधे थे और दोनों का छह साल का एक बेटा है।

उन्होंने कहा कि प्रवीण को रवीना के यूट्यूब पर वीडियो पोस्ट करने और ज्यादातर समय सोशल मीडिया गतिविधियों में बिताने पर कथित तौर पर आपत्ति थी, जिसे लेकर दोनों में अक्सर झगड़ा होता है।

अधिकारी के मुताबिक, सुरेश के साथ रवीना की ‘नजदीकियों’ को लेकर पिछले कुछ महीनों में दंपति के रिश्ते में तनाव बढ़ गया था।

उन्होंने बताया कि हिसार का रहने वाला सुरेश खुद सोशल मीडिया के लिए सामग्री बनाता था और पोस्ट करता था।

अधिकारी के अनुसार, रवीना और सुरेश लगभग दो साल पहले इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे के संपर्क में आए थे। उन्होंने बताया कि दोनों बाद में सोशल मीडिया के लिए साथ में वीडियो बनाने लगे थे।

अधिकारी ने बताया कि रवीना को सोशल मीडिया संबंधी व्यस्तताओं के कारण अक्सर घर से बाहर जाना पड़ता था, जिसे लेकर भी दंपति के बीच मनमुटाव था। उन्होंने बताया कि इंस्टाग्राम पर रवीना के 34 हजार से अधिक ‘फॉलोअर’ हैं, जबकि यूट्यूब पर पांच हजार से अधिक लोगों ने उसके चैनल को ‘सब्सक्राइब’ कर रखा है।

अधिकारी के अनुसार, प्रवीण भिवानी में रेत और बजरी की दुकान पर मजदूर और चालक के रूप में काम करता था।

एसएचओ नरेंदर ने बताया कि वारदात के समय प्रवीण और रवीना का बेटा घर में सो रहा था।

पुलिस ने दावा किया कि पूछताछ के दौरान रवीना ने सुरेश के साथ मिलकर अपराध को अंजाम देने की बात कबूल कर ली है।

भाषा पारुल माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments