scorecardresearch
Friday, 24 January, 2025
होमदेशहरियाणा में सार्वजनिक स्थानों पर फेस मास्क पहनना अब अनिवार्य नहीं

हरियाणा में सार्वजनिक स्थानों पर फेस मास्क पहनना अब अनिवार्य नहीं

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, भारत ने पिछले 24 घंटों में 83 कोविड ​​​​से संबंधित मौतें भी दर्ज की हैं.

Text Size:

चंडीगढ़ (हरियाणा) : कोविड-19 महामारी के प्रसार के बीच हरियाणा सरकार ने शनिवार को अधिसूचित किया कि सार्वजनिक स्थानों और कार्यस्थलों पर फेस मास्क पहनना अब अनिवार्य नहीं है.

राज्य सरकार की अधिसूचना के तहत प्रत्येक व्यक्ति को सार्वजनिक स्थानों और कार्यस्थलों पर फेस मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया था, उसे तत्काल प्रभाव से वापस लिया जाता है. सार्वजनिक/कार्यस्थलों पर फेस मास्क नहीं पहनने पर कोई दंड या 500 रुपये का जुर्माना नहीं लगाया जाएगा.’

इस बीच, भारत ने आज 1,260 नए कोविड-19 मामले दर्ज किए, जिससे कुल कोरोनावायरस संक्रमणों की संख्या 4,30,27,035 हो गई.  स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, भारत ने पिछले 24 घंटों में 83 कोविड ​​​​से संबंधित मौतें भी दर्ज की हैं.

आज सुबह 7 बजे तक अनंतिम रिपोर्टों के अनुसार, भारत का कोविड-19 टीकाकरण कवरेज 184.52 करोड़ (1,84,52,44,856) से अधिक हो गया.

12-14 वर्ष आयु वर्ग के लिए कोविड-19 टीकाकरण 16 मार्च, 2022 को शुरू किया गया था. अब तक 1.81 करोड़ (1,81,21,823) से अधिक किशोरों को COVID-19 वैक्सीन की पहली खुराक दी जा चुकी है.


यह भी पढ़ें : बीमारियों की समय से पहचान और सटीक परिणाम: भारत की स्वास्थ्य सेवा को कैसे बदल रहा है AI


 

share & View comments