scorecardresearch
शनिवार, 26 अप्रैल, 2025
होमदेशहरियाणा के मतदाताओं ने राम मंदिर का मजाक उड़ाने वालों को सबक सिखाया: मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री

हरियाणा के मतदाताओं ने राम मंदिर का मजाक उड़ाने वालों को सबक सिखाया: मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री

Text Size:

भोपाल, 12 अक्टूबर (भाषा) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शनिवार को कहा कि अयोध्या के भव्य मंदिर में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा को ‘‘नाच गाना’’ कहने वालों को हरियाणा के मतदाताओं ने करारा जवाब दिया।

यादव जाहिर तौर पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी की टिप्पणी का जिक्र कर रहे थे, जिन्होंने 22 जनवरी को आयोजित प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर कटाक्ष किया था। गांधी ने कथित तौर पर पिछले माह हरियाणा के बरवाला में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए यह टिप्पणी की थी।

हरियाणा में विधानसभा चुनावों में भाजपा ने तीसरी बार जीत हासिल की है, जिसके नतीजे आठ अक्टूबर को घोषित किए गए। हरियाणा की 90 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा ने 48 सीट पर जीत हासिल की जबकि कांग्रेस 37 सीट ही जीत पाई।

यादव, होलकर वंश की शासक देवी अहिल्याबाई की 300वीं जयंती के अवसर पर खरगोन जिले के महेश्वर में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री ने सभा में कहा कि पूर्ववर्ती (कांग्रेस नीत संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन) सरकार द्वारा उत्पन्न बाधाओं के बावजूद, उच्चतम न्यायालय के आदेश और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की कार्यकुशलता के कारण अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हुआ।

उन्होंने कांग्रेस का नाम लिए बिना कहा, ‘‘हिंदू, मुसलमान और सभी समुदायों ने इस फैसले का स्वागत किया और पूरा देश खुशी में डूब गया। लेकिन, अभी भी कई लोग हैं जो भगवान राम के मंदिर को पसंद नहीं करते हैं। जब भी मतदान का समय आता है, तो वे भगवान राम के जन्मदिन की खुशी नहीं देखते हैं, वे इसे नाच-गाना का कार्यक्रम कहते हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए, हरियाणा के लोगों ने हिसाब चुका दिया। वे (कांग्रेस नीत विपक्ष) अपनी करनी के परिणाम भुगतेंगे।’’

कांग्रेस का नाम लिए बिना उस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि कुछ दलों ने हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाई और वोट के लिए हिंदुओं और मुसलमानों को लड़ाया। उन्होंने कहा कि ऐसी साजिशें अब काम नहीं आएंगी।

यादव ने कहा, ‘‘पूरा देश प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आगे बढ़ रहा है।’’

मुख्यमंत्री ने शाम को भोपाल में दो स्थानों पर विजयादशमी के कार्यक्रमों में भी भाग लिया।

भाषा दिमो खारी

खारी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments