scorecardresearch
बुधवार, 30 अप्रैल, 2025
होमदेशहरियाणा हिंसा:विहिप और बजरंग दल का नोएडा में विरोध-प्रदर्शन, मुआवजे की मांग

हरियाणा हिंसा:विहिप और बजरंग दल का नोएडा में विरोध-प्रदर्शन, मुआवजे की मांग

Text Size:

नोएडा, दो अगस्त (भाषा) विश्व हिंदू परिषद (विहिप) और बजरंग दल ने हरियाणा में हुई हालिया हिंसा के खिलाफ बुधवार को जनपद गौतमबुद्ध नगर के नोएडा में प्रदर्शन किया। बजरंग दल ने हिंसा के दौरान मारे गए अपने दो सदस्यों के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की। संगठन का दावा है कि हिंसा में उसके दो सदस्य मारे गए हैं।

उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले में निषेधाज्ञा लागू होने के बावजूद विहिप ने विरोध-प्रदर्शन किया। पड़ोसी राज्य में हिंसा के मद्देनजर जिले में सुरक्षा कड़ी की गई है।

दक्षिणपंथी संगठन का मार्च सुबह करीब 10 बजे यहां के सेक्टर-21ए स्थित नोएडा स्टेडियम से शुरू हुआ और सेक्टर-27 में जिलाधिकारी कार्यालय के पास समाप्त हुआ। विहिप और बजरंग दल के सैकड़ों सदस्यों और समर्थकों ने इस मार्च में हिस्सा लिया।

विहिप पदाधिकारी राहुल दुबे ने बताया कि विहिप की नोएडा महानगर इकाई की अध्यक्ष छाया सिंह के नेतृत्व में निकाले गए मार्च के दौरान ‘‘राष्ट्र-विरोधी ताकतों’’ की निंदा करते हुए इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई।

विहिप ने एक बयान में कहा, ‘‘हमले (हरियाणा के नूंह में) में बजरंग दल के दो कार्यकर्ताओं और दो अन्य आम नागरिकों की निर्मम हत्या की गई। विश्व हिंदू परिषद ने मारे गए लोगों के परिवारों को एक करोड़ रुपये और घायलों को 20-20 लाख रुपये मुआवजा दिए जाने की मांग की है। हम उन लोगों को भी पूरा मुआवजा देने की मांग करते हैं, जिनके वाहन और बसें क्षतिग्रस्त हो गईं।’’

अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (कानून-व्यवस्था) आनंद कुलकर्णी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘हरियाणा में हिंसा होने के बाद से पूरे नोएडा और ग्रेटर नोएडा में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। खासकर उन इलाकों में सतर्कता बढ़ा दी गई है जो सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील हैं।’’ उन्होंने कहा कि नोएडा में विहिप का प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहा।

भाषा राजकुमार शफीक संतोष

संतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments