scorecardresearch
Tuesday, 25 February, 2025
होमदेशहरियाणा: नीलोखेड़ी में रेलगाड़ी का डिब्बा पटरी से उतरा

हरियाणा: नीलोखेड़ी में रेलगाड़ी का डिब्बा पटरी से उतरा

Text Size:

चंडीगढ़, 25 फरवरी (भाषा) हरियाणा में करनाल जिले के नीलोखेड़ी में मंगलवार को एक यात्री (पैसेंजर) ट्रेन का डिब्बा पटरी से उतर गया। हालांकि सभी यात्री सुरक्षित हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के एक अधिकारी ने करनाल से फोन पर बताया कि जब यह ट्रेन कुरूक्षेत्र से दिल्ली जा रही थी तब यह घटना घटी।

उन्होंने बताया कि किसी भी यात्री के घायल होने की खबर नहीं है।

जीआरपी अधिकारी ने बताया, ‘‘ ट्रेन नीलोखेड़ी रेलवे स्टेशन पर रूकने के बाद मुश्किल से 100 मीटर ही आगे बढ़ी थी, तो पीछे के चौथे डिब्बे का एक पहिया पटरी से उतर गया। ट्रेन को तत्काल रोक दिया गया।’’

जब अधिकारी से पूछा गया कि इसका क्या कारण हो सकता है तो उन्होंने कहा, ‘‘यह एक तकनीकी समस्या हो सकती है। रेलवे की तकनीकी टीम जांच के बाद सही कारण बता पाएगी।’’

उन्होंने बताया कि इस घटना के बाद प्रभावित लाइन पर रेल यातायात पर असर पड़ा लेकिन शीघ्र ही इसे (यातायात को) बहाल कर लिया गया।

भाषा

राजकुमार पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments