चंडीगढ़ः हरियाणा सरकार ने कोविड-19 से निपटने के लिए राज्य में जारी लॉकडाउन की अवधि को 19 जुलाई तक के लिए बढ़ा दिया है. हालांकि सरकार ने छात्रों सहित अन्य लोगों के लिए कुछ छूट की घोषणा की है.
आपदा प्रबंधन कानून, 2005 के तहत प्रदत्त शक्तियों के आधार पर मुख्य सचिव विजय वर्धन द्वारा जारी आदेश के अनुसार, ‘महामारी अलर्ट- सुरक्षित हरियाणा’ को और एक सप्ताह के लिए आगे बढ़ाया जाता है. हरियाणा में यह अवधि 12 जुलाई सुबह पांच बजे से 19 जुलाई सुबह पांच बजे तक के लिए बढ़ायी जाती है.’
“महामारी अलर्ट-सुरक्षित हरियाणा” के तहत #COVID19 के संक्रमण पर काबू पाने के लिए हरियाणा सरकार द्वारा जारी पाबंदियों को 19 जुलाई, 2021 तक बढ़ा दिया गया है।#HaryanaFightsCorona pic.twitter.com/AHPntU3LoP
— CMO Haryana (@cmohry) July 11, 2021
हालांकि राज्य सरकार ने अन्य कई छूट की अनुमति दी है. आदेश के अनुसार, विश्वविद्यालयों और कॉलेजों को अनुमति दी गई है कि वे शंका समाधान, प्रयोगशालाओं में प्रायोगिक कक्षाओं, प्रायोगिक परीक्षाओं, ऑफलाइन परीक्षाओं आदि के लिए छात्रों को बुला सकते हैं लेकिन उन्हें कोविड-19 प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन करना होगा.
आदेश के अनुसार सिर्फ परीक्षाओं में शामिल होने वाले छात्रों के लिए ही विश्वविद्यालय के छात्रावास खोले जाएंगे.
बता दें कि इससे पहले हरियाणा में लॉकडाउन को बढ़ाकर 12 जुलाई तक किया गया था. इस दौरान कई परीक्षाएं आयोजित करने की छूट दी गई थी. हालांकि, परीक्षा के समय कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की सख्त हिदायत दी गई थी.
यह भी पढ़ेंः COVID की संभावित थर्ड वेव से निपटने के लिए ‘ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान’ को मंजूरी दी गई: केजरीवाल