scorecardresearch
Thursday, 28 August, 2025
होमदेशहरियाणा: शिक्षिका का अंतिम संस्कार किया गया, भिवानी में मोबाइल इंटरनेट पर रोक एक दिन के लिए बढ़ी

हरियाणा: शिक्षिका का अंतिम संस्कार किया गया, भिवानी में मोबाइल इंटरनेट पर रोक एक दिन के लिए बढ़ी

Text Size:

चंडीगढ़, 21 अगस्त (भाषा) हरियाणा के भिवानी में बृहस्पतिवार को 19 वर्षीय शिक्षिका का अंतिम संस्कार कर दिया गया। शिक्षिका की मौत के मामले की जांच केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) को सौंप दी गयी है।

शिक्षिका मनीषा का शव 13 अगस्त को भिवानी के एक खेत में मिला था। वह 11 अगस्त को स्कूल से निकलने के बाद लापता हो गई थी।

मनीषा एक नर्सिंग कॉलेज में दाखिले के बारे में कथित तौर पर पूछताछ करने गई थी।

हरियाणा सरकार ने बृहस्पतिवार को भिवानी जिले में मोबाइल इंटरनेट, भारी संख्या में एसएमएस (बैंकिंग और मोबाइल रिचार्ज को छोड़कर) और वॉयस कॉल को छोड़कर मोबाइल नेटवर्क पर उपलब्ध कराई जाने वाली सभी डोंगल सेवाओं पर पूर्वाह्न 11 बजे से 24 घंटे के लिए रोक लगा दी।

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बुधवार को कहा था कि शिक्षिका के परिवार की मांग के आधार पर सरकार मामले की जांच सीबीआई को सौंपेगी।

दिल्ली के एम्स में बुधवार दोपहर तीसरी बार पोस्टमार्टम के बाद मृतका का शव कल (बुधवार को) देर शाम भिवानी लाया गया।

इससे पहले, भिवानी के सरकारी अस्पताल और रोहतक के पीजीआईएमएस अस्पताल में पोस्टमार्टम किया जा चुका था।

भिवानी स्थित मनीषा के पैतृक गांव ढाणी लक्ष्मण में बृहस्पतिवार सुबह बड़ी संख्या में लोगों की उपस्थिति में उनका अंतिम संस्कार किया गया। मनीषा के पिता संजय चिता को अग्नि देते समय अत्यंत दुखी दिख रहे थे।

इससे पहले, हरियाणा सरकार ने शिक्षिका की मौत पर जनाक्रोश के बीच मंगलवार पूर्वाह्न 11 बजे से 48 घंटों के लिए भिवानी और चरखी दादरी जिलों में मोबाइल इंटरनेट, भारी संख्या में एसएमएस और डोंगल सेवाओं को निलंबित करने का आदेश दिया था।

सरकार ने बृहस्पतिवार को केवल भिवानी जिले में मोबाइल इंटरनेट के निलंबन को बढ़ा दिया।

गृह विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव सुमिता मिश्रा द्वारा जारी आदेश के अनुसार, “यह आदेश केवल भिवानी जिला क्षेत्र में शांति और लोक व्यवस्था में किसी भी तरह की गड़बड़ी को रोकने के लिए 21 अगस्त की पूर्वाह्न 11 बजे से अगले 24 घंटों के लिए बढ़ाया जा रहा है।”

इससे पहले, शिक्षिका की मौत को लेकर भारी आक्रोश फैल गया था। स्थानीय लोगों ने जिले में सड़कें जाम कर दीं थीं और कांग्रेस समेत विपक्षी दलों ने मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की थी।

भिवानी के ढाणी लक्ष्मण गांव में धरने पर बैठे निवासियों ने अपने धरने का नेतृत्व करने के लिए एक समिति बनाई थी। उन्होंने सरकार से सीबीआई जांच और मृतका का दिल्ली स्थित एम्स में पोस्टमार्टम कराने की मांग की थी।

निवासियों ने मंगलवार को कहा था कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं हो जातीं तब तक उनका धरना जारी रहेगा।

मांग मान लिए जाने के बाद, धरना समाप्त कर दिया गया।

पुलिस ने सोमवार को दावा किया था कि जांच से पता चला है कि युवती ने जहर खाकर आत्महत्या की थी।

विपक्षी दलों ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली राज्य सरकार की आलोचना करते हुए दावा किया था कि कथित हत्या सत्तारूढ़ दल के शासन में ‘कानून-व्यवस्था की विफलता’ का प्रमाण है।

कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि राज्य सरकार व पुलिस की भूमिका ‘लापरवाह व गैर-जिम्मेदाराना’ रही है और ‘पूरे मामले को आत्महत्या साबित करने का दुर्भाग्यपूर्ण प्रयास किया जा रहा है’।

भाषा जितेंद्र वैभव

वैभव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments