भिवानी, 28 जनवरी (भाषा) हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा-2021 का परिणाम घोषित कर दिया है जो बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
यहां बोर्ड मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन में बोर्ड अध्यक्ष प्रो. डॉ जगबीर सिंह, उपाध्यक्ष वी.पी. यादव एवं सचिव कृष्ण कुमार. ने बताया कि इस परीक्षा में कुल 1,87,951 अभ्यर्थी बैठे थे जिनमें 58,391 पुरुष, 1,29,559 महिलाएं और एक ट्रांसजेंडर शामिल हैं।
बोर्ड अध्यक्ष ने कहा कि लेवल-1 (पीआरटी) की परीक्षा में कुल 39,708 अभ्यर्थी बैठे थे जिनमें 12,844 पुरुषों में से 2,147 एवं 26,863 महिलाओं में से महिलाएं 3,293 उत्तीर्ण हुई हैं। उन्होंने बताया कि पुरुष अभ्यर्थियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 16.72 एवं महिलाओं अभ्यर्थियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 12.26 रहा। उन्होंने कहा कि लेवल-2 (टीजीटी) की परीक्षा में कुल 77,510 अभ्यर्थी प्रविष्ट हुए थे जिनमें 22,911 पुरुषों में से 1,327 एवं 54,599 महिलाओं में से 2,004 उत्तीर्ण हुई हैं। उन्होंने कहा कि पुरुष अभ्यर्थियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 05.79 एवं महिलाओं अभ्यर्थियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 03.67 प्रतिशत रहा। बोर्ड अध्यक्ष के अनुसार, लेवल-3 (पीजीटी) की परीक्षा में कुल 70,733 अभ्यर्थी बैठे थे जिनमें 22,636 पुरुषों में से 3,633 एवं 48,097 महिलाओं में से 6,636 महिलाएं उत्तीर्ण हुई हैं। उन्होंने बताया कि पुरुष अभ्यर्थियों का सफलता प्रतिशत 16.05 एवं महिलाओं अभ्यर्थियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 13.80 रहा।
उन्होंने कहा कि परिणाम को अपलोड करने या किसी अन्य प्रकार की तकनीकी त्रुटि होने की अवस्था में बोर्ड को यह परिणाम वापस लेने का पूर्ण अधिकार होगा।
भाषा सं नेत्रपाल
नेत्रपाल
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.