scorecardresearch
Sunday, 17 November, 2024
होमदेशहरियाणा : सूरजकुंड मेले का आयोजन 19 मार्च से चार अप्रैल के बीच होगा

हरियाणा : सूरजकुंड मेले का आयोजन 19 मार्च से चार अप्रैल के बीच होगा

Text Size:

चंडीगढ़, 17 मार्च (भाषा) हरियाणा के फरीदाबाद में आयोजित होने वाला 35वां अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड हस्तशिल्प मेला 19 मार्च को शुरू होगा और इसका समापन चार अप्रैल होगा। मेला प्रबंधन से जुड़े अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

यह प्रसिद्ध हस्तशिल्प मेला दुनिया भर से आगंतुकों को आकर्षित करता है लेकिन पिछले दो वर्षों से कोविड-19 महामारी की वजह से मेले का आयोजन नहीं हो सका था।

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बृहस्पतिवार को यहां कहा कि इस बार मेले के लिए जम्मू-कश्मीर ‘साझेदार राज्य’ होगा।

मेले में लगभग 20 देशों के हिस्सा लेने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि इन देशों के अंतरराष्ट्रीय कलाकार और शिल्पकार मुख्य आकर्षण होंगे। खट्टर ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘ मेले में आने वाले लोगों की सुविधा के लिए एक ई-टिकटिंग प्रणाली शुरू की गई है। मेले में करीब 25 लाख लोगों के आने की उम्मीद है।’

उन्होंने कहा कि पिछले 35 वर्षों से यह मेला शिल्पकारों और हथकरघा कारीगरों को अपने कौशल का प्रदर्शन करने के लिए एक अच्छा मंच प्रदान कर रहा है। उन्होंने कहा, ‘मेला न केवल देश की एकता और अखंडता को मजबूत करता है, बल्कि उनके बीच सांस्कृतिक संबंधों को भी बढ़ावा देता है। पूरे देश के शिल्पकारों के एक मंच पर आने से उन्हें एक-दूसरे की संस्कृति सीखने का मौका मिलता है।’

इस बीच, मेले के दौरान फरीदाबाद में सुचारू यातायात सुनिश्चित करने के लिए, अधिकारियों ने गुरुग्राम से आने वाले भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाने का फैसला किया है। अधिकारियों ने कहा कि यह प्रतिबंध 19 मार्च को सुबह सात बजे से चार अप्रैल को दोपहर 12 बजे तक लागू रहेगा, गुरुग्राम पुलिस प्रतिबंध को लागू करने के लिए फरीदाबाद टोल प्लाजा और लखुवास, सोहना में जांच चौकी स्थापित करेगी।

भाषा रवि कांत धीरज

धीरज

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments