scorecardresearch
Tuesday, 18 November, 2025
होमदेशहरियाणा एसटीएफ ने हिमाचल प्रदेश में वांछित इनामी अपराधी को गिरफ्तार किया

हरियाणा एसटीएफ ने हिमाचल प्रदेश में वांछित इनामी अपराधी को गिरफ्तार किया

Text Size:

चंडीगढ़, 18 नवंबर (भाषा) हरियाणा पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने हरियाणा और दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में कई गंभीर अपराधों में शामिल एक कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया है। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई। पुलिस के बयान के अनुसार, आरोपी की पहचान राहुल उर्फ ​​धौलू के रूप में हुई है। वह नूंह जिले का निवासी है और उस पर पांच हजार रुपये का इनाम था। उसे हिमाचल प्रदेश के मनाली में पकड़ा गया।

बयान में कहा गया है, ‘राहुल उर्फ ​​धौलू का आपराधिक रिकॉर्ड चिंताजनक है और वह यौन अपराध, डकैती, अपहरण, हत्या के प्रयास और आपराधिक धमकी से संबंधित सात मामलों में वांछित है।’

आरोपी को गुरुग्राम के सदर सोहना पुलिस थाने में दर्ज एक मामले में अदालत द्वारा भगोड़ा भी घोषित किया गया था।

गिरफ्तारी के बाद उसे कानूनी कार्रवाई के लिए गुरुग्राम पुलिस को सौंप दिया गया।

राहुल की गिरफ्तारी हरियाणा पुलिस के विशेष ‘ऑपरेशन ट्रैकडाउन’ अभियान के तहत हुई।

बयान में कहा गया है कि संगठित अपराध और फरार अपराधियों को निशाना बनाकर पांच नवंबर को अभियान शुरू करने के बाद से पुलिस ने शस्त्र अधिनियम के तहत और हत्या, हत्या का प्रयास, जबरन वसूली, डकैती, लूट, झपटमारी तथा अपहरण जैसे जघन्य अपराधों से संबंधित 518 मामलों में 670 अपराधियों को गिरफ्तार किया है।

इसके अतिरिक्त, अन्य आपराधिक मामलों में 2,724 और गिरफ्तारियां की गई हैं।

पुलिस ने अपराधियों की 179 हिस्ट्रीशीट/व्यक्तिगत फाइलें खोलीं और बड़ी मात्रा में अवैध हथियार जब्त किए, जिनमें 250 कारतूस, 21 देशी पिस्तौल, 55 पिस्तौल, सात मैगजीन, दो रिवॉल्वर और चार बंदूकें शामिल हैं।

हरियाणा पुलिस ने 16 नवंबर को संगठित एवं गंभीर अपराध के खिलाफ राज्यव्यापी सघन अभियान संचालित किया, जिसमें 48 जघन्य अपराध के मामले दर्ज किए गए और उनमें शामिल 60 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

भाषा

सुमित वैभव

वैभव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments