यमुनानगर, 17 अगस्त (भाषा) हरियाणा में यमुनानगर और राज्य के कई हिस्सों के साथ-साथ पड़ोसी हिमाचल प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से हो रही भारी बारिश के चलते रविवार को सोम नदी उफान पर आ गई।
सोम नदी के उफान पर आने से रविवार को पानीवाला गांव सहित कई गांवों में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है, क्योंकि नदी के तटबंध में दरार आ गई है।
धनौरा गांव में नदी का पानी पुल के ऊपर से बहता हुआ देखा गया। यह पुल हरियाणा के रंजीतपुर को हिमाचल से जोड़ता है।
इस बीच, पंचकूला, कुरुक्षेत्र, यमुनानगर और अंबाला सहित हरियाणा के कई हिस्सों में रविवार को बारिश हुई।
भाषा
राखी रंजन
रंजन
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.