चंडीगढ़, नौ मई (भाषा) हरियाणा लोक सेवा आयोग (एचपीएससी) ने 11 मई को होने वाली परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
भारत और पाकिस्तान के बीच जारी सैन्य संघर्ष के मद्देनजर यह कदम उठाया गया है।
आयोग के प्रवक्ता ने बताया कि ये परीक्षाएं रसायन विज्ञान और भौतिकी विषयों के लिए कॉलेज कैडर में सहायक प्रोफेसर के पदों के लिए आयोजित की जानी थी।
ग्यारह मई को निर्धारित ये परीक्षाएं सुबह और शाम के सत्रों में आयोजित की जानी थीं, लेकिन अब इन्हें अगली सूचना तक स्थगित कर दिया गया है।
प्रवक्ता ने बताया कि परीक्षाओं की नयी तिथि बाद में बताई जाएगी।
उन्होंने बताया कि अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे नवीनतम जानकारी के लिए नियमित रूप से आधिकारिक वेबसाइट देखते रहें।
भाषा
देवेंद्र माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.