नई दिल्ली: हरियाणा के हिसार जिले में एक अस्सी वर्षीय बुजुर्ग महिला के साथ उसकी बहू द्वारा दी जा रही प्रताड़ना का एक वीडियो शुक्रवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था. जिसके बाद हरियाणा पुलिस ने मारपीट करने वाले बहू को हिसार के आजाद नगर से गिरफ्तार कर लिया है.
ग़ौरतलब है कि भाजपा नेता योगेश्वर दत्त ने ट्टिटर पर एक वीडियो करते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और गृहमंत्री अनिल विज को टैग करते हुए लिखा था, ‘मानवता को शर्मसार करने वाली इस घटना ने मुझे झकझोर कर रख दिया है. एक 80 साल की बुजुर्ग महिला को अपमानित कर घर से निकाल रही इस महिला के खिलाफ मैं हरियाणा पुलिस से तुरंत कार्यवाई करने की प्रार्थना करता हूं.’
मानवता को शर्मसार करने वाली इस घटना ने मुझे झकझोर कर रख दिया है। एक 80 साल की बुजुर्ग महिला को अपमानित कर घर से निकाल रही इस महिला के खिलाफ मैं हरियाणा पुलिस से तुरंत कार्यवाही करने की प्रार्थना करता हूं।@mlkhattar @anilvijminister pic.twitter.com/Z7lW3T79oX
— Yogeshwar Dutt (@DuttYogi) December 4, 2020
जिसके बाद आज हिसार पुलिस ने ट्विटर पर जानकारी साझा करते हुए लिखा है, ‘आज सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में एक महिला ने वृद्ध महिला से मार पीट कर उसे घर से बाहर निकाल, उसके कपड़े भी गली में फेंक दिए थे. हिसार पुलिस द्वारा वीडियो की जांच करके मारपीट करने वाली वृद्ध महिला की पुत्र वधू शकुंतला वासी आज़ाद नगर को गिरफ्तार कर जेल भेजा.’
आज सोशल मीडिया पर वाइरल वीडियो में एक महिला ने वृद्ध महिला से मारपीट कर उसे घर से बाहर निकाल, उसके कपड़े भी गली में फैंक दिए थे। हिसार पुलिस द्वारा वीडियो की जांच करके मारपीट करने वाली वृद्ध महिला की पुत्र वधू शकुंलता वासी आज़ाद नगर को गिरफ्तार कर जेल भेजा।
— Hisar Police (@HissarPolice) December 4, 2020
य़ह भी पढ़ें: महिला सुरक्षा के लिए CCTV कैमरा लगाने और पंचायत घर में लाइब्रेरी शुरू करने वाली कौन हैं हरियाणा की परवीन कौर
क्या था पूरा मामला?
दरअसल, मामला मंगलवार का है जब एक महिला अपनी बूढ़ी सास को ठंड में बिस्तर और कपड़ों समेत घर से बाहर निकाल रही थी तो एक व्यक्ति ने उसे ऐसा करते देखा.
व्यक्ति ने इस पूरे घटनाक्रम को अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया. वीडियो में महिला कहते हुए सुनाई दे रही है कि वीडियो बनाकर भी ‘मेरा क्या उखाड़’ लोगे, अगर इतनी ही हमदर्दी है तो अपने साथ ले जाओ.
वीडियो को ध्यान से देखने पर पता चलता है कि छन्नो देवी वीडियो में बहू पर घरेलू हिंसा और मारपीट का आरोप भी लगा रही हैं. हरियाणा के महिला आयोग ने भी मामले का संज्ञान लिया है.
हिसार पुलिस के मुताबिक बुजुर्ग महिला का नाम छन्नो देवी है. जब वीडियो वायरल हुआ तो आजाद नगर के थाना प्रभारी ने छन्नो देवी को उनके दूसरे बेटे के घर से बरामद किया और उनके हवाले से पुलिस शिकायत दर्ज की.
स्थानीय मीडिया के मुताबिक छन्नो देवी के तीन बेटे हैं. जिस बेटे के पास फिलहाल वो रह रही हैं उसकी और उसकी पत्नी के बीच अनबन रहती है. इस अनबन का शिकार छन्नो देवी को भी होना पड़ता है. जिसकी वजह से ही उन्हें बहू के हाथों दुर्व्यवहार झेलना पड़ा है.
यह भी पढ़ें: सोनीपत से वायरल हुए वीडियो में बूढ़ी महिला को पीटने वाली नर्स बहू हुई गिरफ्तार