scorecardresearch
सोमवार, 28 अप्रैल, 2025
होमदेशहरियाणा: नूंह ग्राम पंचायत ने गोवध करने वालों का बहिष्कार करने का फैसला किया

हरियाणा: नूंह ग्राम पंचायत ने गोवध करने वालों का बहिष्कार करने का फैसला किया

Text Size:

नूंह (हरियाणा), 14 सितंबर (भाषा) नूंह की एक ग्राम पंचायत ने गोवध करने वालों का सामाजिक बहिष्कार करने की घोषणा की है और इसका पालन नहीं करने वाले ग्रामीणों पर जुर्माना लगाने की चेतावनी भी दी है।

नगीना प्रखंड की उमरा ग्राम पंचायत के तीन गांवों के निवासियों ने रविवार को एक आंगनवाड़ी में बैठक की और गोवध करने वालों का सामाजिक बहिष्कार करने का फैसला किया।

इस निर्णय से पहले नूंह पुलिस ने लोगों से जिले में गोवध रोकने में सहयोग करने की अपील की थी।

पंचायत ने यह चेतावनी भी जारी की कि जो बहिष्कार का पालन नहीं करेगा, उस पर 21,000 रुपये जुर्माना लगाया जाएगा।

उमरा ग्राम पंचायत की सरपंच साहिस्ता के ससुर रजदार ने कहा कि उनके गांव के कुछ लोग गोवध एवं गायों की तस्करी में लगे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘इसके चलते न केवल इस गांव की बल्कि इस क्षेत्र की भी बदनामी हो रही है।’’

उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत के उमरा, डानिबास और प्रतापबास गांवों के प्रमुख लोगों ने गोवध करने वालों एवं गायों की तस्करी करने वालों का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है।

रजदार ने कहा, ‘‘ इसके अलावा, जो कोई गो तस्करों के साथ किसी भी तरह का लेन-देन करता है , उस पर 21,000 रुपये जुर्माना लगाया जाएगा। जो भी व्यक्ति गोवध या गो तस्करों के बारे में सूचना देगा, उसे पंचायत 21,000 रूपये का इनाम देगी।’’

पंचायत ने यह भी निर्णय लिया कि वे गोवध पर पूरी तरह रोक लगाने के लिए अन्य गांवों में जायेंगे।

जब इस संबंध में संपर्क किया गया तब नूंह के पुलिस अधीक्षक वरूण सिंगला ने कहा कि ऐसे प्रस्तावों का प्रभाव पड़ता है। उन्होंने कहा, ‘‘पुलिस द्वारा कानून को लागू करने के अलावा अब ग्रामीण खुद ही अपराधियों का बहिष्कार कर निपट रहे हैं।’’

भाषा

राजकुमार अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments