scorecardresearch
Tuesday, 24 December, 2024
होमदेशहरियाणा के मंत्री विज ने कार्रवाई न करने पर थाना प्रभारी को निलंबित करने का आदेश दिया

हरियाणा के मंत्री विज ने कार्रवाई न करने पर थाना प्रभारी को निलंबित करने का आदेश दिया

Text Size:

अंबाला, 23 दिसंबर (भाषा) हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज ने एक महिला की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज नहीं करने पर अंबाला छावनी पुलिस थाना के प्रभारी (एसएचओ) को सोमवार को निलंबित करने का निर्देश दिया।

अपने साप्ताहिक ‘जनता दरबार’ कार्यक्रम के दौरान लोगों की शिकायतें सुनते हुए विज ने दुकानों की खरीद-फरोख्त से संबंधित धोखाधड़ी की शिकायत पर कार्रवाई करने में विफल रहने के लिए एसएचओ सतीश कुमार को फटकार लगाई।

पिछले सप्ताह जनता दरबार में विज ने एसएचओ को महिला की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज करने का निर्देश दिया था।

महिला सोमवार को फिर विज के समक्ष पेश हुई और आरोप लगाया कि मंत्री के निर्देश के बावजूद एसएचओ ने प्राथमिकी दर्ज नहीं की।

जब विज ने सतीश कुमार से पूछा कि उनके निर्देश के बाद भी मामला क्यों दर्ज नहीं किया गया, तो एसएचओ ने कोई उचित स्पष्टीकरण नहीं दिया।

मामले को गंभीरता से लेते हुए विज ने हरियाणा के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) शत्रुजीत कपूर से फोन पर बात की और एसएचओ को निलंबित करने के निर्देश दिए।

विज ने बाद में संवाददाताओं से कहा कि अधिकारियों की निष्क्रियता बर्दाश्त नहीं की जाएगी और जो लोग अपने कर्तव्यों का पालन करने में विफल रहेंगे, उन्हें परिणाम भुगतने होंगे।

उन्होंने जनता दरबार में उपस्थित अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि प्राप्त शिकायतों का एक सप्ताह के भीतर त्वरित गति से समाधान सुनिश्चित किया जाए।

भाषा योगेश संतोष

संतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments