scorecardresearch
शनिवार, 5 जुलाई, 2025
होमदेशहरियाणा के मंत्री राव नरबीर सिंह ने भ्रष्टाचार के खिलाफ चेतावनी दी, गुरुग्राम को स्वच्छ बनाने का संकल्प लिया

हरियाणा के मंत्री राव नरबीर सिंह ने भ्रष्टाचार के खिलाफ चेतावनी दी, गुरुग्राम को स्वच्छ बनाने का संकल्प लिया

Text Size:

गुरुग्राम, 19 अक्टूबर (भाषा) हरियाणा सरकार में मंत्री के रूप में शपथ लेने के दो दिन बाद बादशाहपुर से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक राव नरबीर सिंह ने अधिकारियों को शनिवार को आगाह किया कि गुरुग्राम जिले में भ्रष्टाचार किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

सिंह ने कहा कि गुरुग्राम को स्वच्छ और सुंदर शहर बनाना उनकी प्राथमिकता सूची में सबसे ऊपर है।

गुरुग्राम में जिला अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान सिंह ने उन्हें चेतावनी दी कि अगर कोई काम के बदले रिश्वत लेते पाया गया, तो उसका वरिष्ठ अधिकारी भी उसे नहीं बचा पाएगा।

उन्होंने कहा कि हरियाणा में भाजपा सरकार की प्राथमिकता पूरे राज्य में भ्रष्टाचार मुक्त शासन स्थापित करना है, जिसके लिए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी पहले ही स्पष्ट निर्देश जारी कर चुके हैं।

सिंह ने कहा, “अधिकारियों के पास दिवाली तक सुधरने और गुरुग्राम के विकास पर ध्यान देने का समय है। जो लोग गुरुग्राम के विकास के बारे में नहीं सोच सकते, उनका तबादला कर दिया जाना चाहिए। कुछ अधिकारियों की लापरवाही और मनमानी के कारण जिले की हालत प्रभावित हुई है, जिसे अब रोकना होगा। गुरुग्राम को विकास की राह पर वापस लाया जाएगा।”

उन्होंने गुरुग्राम को पॉलीथिन और अतिक्रमण मुक्त शहर बनाने की दिशा में काम करने की आवश्यकता पर भी जोर दिया।

जलभराव के मुद्दे पर सिंह ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे सड़कों की मरम्मत या नयी सड़कें बनाने से पहले यह सुनिश्चित करें कि जल निकासी प्रणाली दुरुस्त है।

भाषा पारुल प्रशांत

प्रशांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments